VI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किया अपना सबसे धाकड़ प्रीपेड Plan
गैजेट, Vi Recharge :- Vi समय- समय पर अपने Users के लिए नए- नए और बेहतरीन Offers लाती रहती है. वहीं Vi ने ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए हाल ही में 549 रूपये का तगड़ा प्रीपेड Plan लॉन्च किया था. इस रिचार्ज प्लान का अधिक से अधिक Users लाभ ले रहे थे कि इसी बीच कम्पनी ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि यह Plan कम्पनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप्प दोनों पर से हटा दिया है. इस Recharge प्लान में ग्राहकों को पूरे 180 दिन की वैलिडिटी मिलती थी.
वेबसाइट से गायब हुआ 549 रुपए के रिचार्ज का ऑप्शन
जब से कम्पनी की Website से यह प्लान हटा है, तबसे Users की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बिल्कुल कम कीमत पर Users को इतनी ज्यादा वैलिडिटी मिल रही थी. फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस रिचार्ज को हटाने का मुख्य कारण नहीं बताया है. हालांकि इस प्लान में Users को अनलिमिटेड कॉलिंग, OTT बेनिफिट, फ्री SMS नहीं दिए जा रहे थे. शायद इस प्लान के हटने की वजह यही रही होंगी. बाकि यह रिचार्ज SIM को Activate रखने का बेहतर Option था, एक बार ये रिचार्ज करवाने के बाद 180 दिन तक कोई दूसरा रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ती थी.
रिचार्ज पर मिलती थी 180 दिन की वैधता
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. Vi का 549 रूपये वाला रिचार्ज प्लान 180 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें Users को अनलिमिटेड कॉलिंग की बजाय मिनट के हिसाब से निश्चित शुल्क देना पड़ता है. साथ ही इसमें यूजर्स को केवल 1GB डाटा दिया जाता है. यह प्लान ऐसे ग्राहकों के लिए बेहतरीन रहता जिसे केवल कॉलिंग करनी है, और अपनी SIM को ज्यादा समय के लिए एक्टिवेट रखना चाहते है, साथ ही जिन्हे कम इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती हो.
फायदे के साथ- साथ रिचार्ज में थी कुछ खामियां
कम कीमत वाले इस रिचार्ज का जहां एक तरफ फायदा भी है वही इसमें थोड़ी बहुत खामियां भी थी. जहां यह रिचार्ज 180 दिन की वैलिडिटी के साथ होता है, वहीं इसमें केवल 1GB डाटा ही यूजर्स को मिलता है. अतिरिक्त Data प्रयोग करने के लिए Users को अलग से डाटा वाउचर का Use करना पड़ता है. इस रिचार्ज के अंतर्गत राष्ट्रीय के साथ ही स्थानीय Call पर 2.5 पैसे पर सेकंड की दर से शुल्क कटता है. इस प्लान में Free SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी नहीं मिलती.