WhatsApp प्रयोग करने वालों के लिए बुरी खबर, अब चैट करने के लिए भी देने होंगे पैसे
टेक डेस्क :- वर्तमान समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है. हर कोई विभिन्न सोशल मीडिया अप जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक इतिहास इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप इन सब में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया Platform है. यह अब तक सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला ऐप हैं, जो अभी अपनी कुछ Service को फ्री में देता है. पर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अब आपको इसके Chat Backup के लिए Payment करनी होगी.
Chat Backup के लिए करना होगा भुगतान
जी हां, आपने बिलकुल सही सोचा पहले आप फ्री में Chat करते थे लेकिन अब आपको इसके लिए पैसे चुकाने होंगे. आइये इस बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं. आपको बता दें कि WhatsApp ने कुछ समय पहले बताया था कि वह चैट बैकअप के लिए Google Drive का उपयोग करने की तैयारी में है. पर अब ये निर्धारित हो चुका है व्हाट्सऐप चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि चैट बैकअप के लिए 15GB फ्री है, इसके बाद आपको बैकअप करने के लिए अलग से Payment देनी होगी.
स्टोरेज फुल होने पर लेना होगा सब्सक्रिप्शन
वहीं एक बार Storage फुल होने पर इसका Subscription भी लेना पड़ेगा. यह प्लान 130 रुपए की शुरुआती कीमत से शुरू होगा. ये Option अब बीटा यूजर्स को मिलना शुरू हो चुका है. यदि आप भी इसका Use करना चाहते हैं तो आपको अपना व्हाट्सऐप Update करना होगा. अगर आप ये देखना चाहते हैं कि इसमें कितना GB फ्री है तो आपको सेटिंग्स में जाकर देखना होगा तभी आपको इस बारे में जानकारी मिल पाएंगी. इससे पहले भी व्हाट्सएप में कई तरह के Changes हो चुके हैं.
इस प्रकार रोके Cloud Service
क्लाउड सर्विस को रोकने के लिए आप बिल्ट-इन व्हाट्सऐप चैट Transfer Tool कों Use कर सकते है. आमतौर पर जब आप कोई फोन Switch करते हैं तो सबसे जरूरी है चैट बैकअप बनाकर रखें. जब भी आप चैट बैकअप बनाएं तो Internet कनेक्शन को सावधानीपूर्वक चेक करें. तभी आप इस सर्विस को रोक पाएंगे.
talking of Google drive in the name of WhatsApp backup… Google already charging after consumption of free 15gb cloud storage.