गैजेट
यूट्यूब चलाने वाले यूजर के लिए आई बुरी खबर, अगले महीने से देने होंगे 149 रूपए महीना
नई दिल्ली :- आज के समय में हर फोन चलाने वाला उपभोक्ता यूट्यूब का प्रयोग जरूर करता है। यूट्यूब आज के समय में हमारे लिए जीवन का एक विशेष हिस्सा बन गया है, लेकिन आप भी एटीट्यूड पर दिखने वाले भारी भरकम ऐड से पीछा छुड़वाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए युटुब प्रीमियम लेना होता है।
देने होंगे 149 रूपए महीना
हालांकि कुछ समय पहले तक इसकी कीमत मामूली रखी गई थी, लेकिन जल्द इसकी कीमत भारत में 58% तक बढ़ाने जा रही है, बता दे अब युटुब प्रीमियम स्टूडेंट के लिए 89 रुपए महीने का और इंडिविजुअल प्लान 149 रुपए पर महीना हो गया है। वहीं इसकी फैमिली और एनुअल इंडिविजुअल प्लान की कीमत भी बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है। अब आपके फैमिली पैक लेने के लिए 299 रुपए खर्च करने होंगे जिसको करीब ₹90 बढ़ाया गया है।