Badhra News: नौ साल से अलग- अलग स्थानों पर झाड़ू लगा रहा है 71 साल का ये ताऊ, मोदी जी को कृष्ण तो खुद को बताता है गरीब सुदामा
बाढ़डा :- सामान्यतः आप सभी लोगों ने देखा होगा कि 70 साल की उम्र में व्यक्ति खुद को स्वस्थ व स्वच्छ रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी देंगे, जो 71 साल की उम्र में देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कर रहा है. हम बाढड़ा (Badhra News) उपमंडल के गांव कारी मोद निवासी रामचंद्र स्वामी की बात कर रहे हैं. 9 साल पहले उन्होंने देश को स्वच्छ बनाने की ठानी और अकेले झाड़ू उठाकर स्वच्छता की मुहिम शुरू की, आज तक भी इनकी यह मुहिम जारी है.
PM नरेंद्र मोदी को मानते हैं कृष्ण और खुद को बताते है सुदामा
इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर स्वच्छ भारत बनाने के लिए झाड़ू उठाई और निशुल्क ही सार्वजनिक स्थानों को चमकाने में लग गए. रामचंद्र स्वामी ने हरियाणा के साथ-साथ गुजरात के कई इलाकों की भी साफ-सफाई की है. रामचंद्र PM मोदी से भी मिलना चाहते हैं. इसी से प्रभावित होकर वह स्वच्छ भारत के काम में जुट गए थे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान कृष्ण का स्वरूप मानते हैं और स्वयं को गरीब सुदामा बताते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए वह दो बार दिल्ली तक की पैदल यात्रा भी कर चुके हैं, परंतु अभी तक भी उनकी मुलाकात PM से नहीं हो पाई है.
पीएम के लिए रखा था 3 महीने से ज्यादा का उपवास
उन्हें नरेंद्र मोदी काफी पसंद है, इसी वजह से लोग उन्हें मोदी भक्तों के नाम से भी जानते हैं. पहले वह ट्रक ड्राइवर का काम करते थे. इस वजह से उनका गुजरात भी आना जाना लगा रहता था. वहां के कार्य को देखकर ही उन्हें लगा कि उन्हें भी कुछ ऐसा करना चाहिए. साल 2014 में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया, तो उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हुए 3 महीने 9 दिन का उपवास रखा.
9 साल से चमका रहे हैं चौराहे, चौक और बाजार
जैसे ही साल 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए, तो उन्होंने झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी और ट्रक ड्राइवरी छोड़कर वह स्वच्छता अभियान के लिए निकल गए. रामचंद्र उसके बाद से एक ओमिनी कार रखते हैं और उसी में हमेशा झाड़ू अपने साथ ही रखते हैं और अलग-अलग स्थानों पर जाकर बाजारों, चोको, चौराहों की सफाई करते रहते है.