Bageshwar Dham: दिव्यांग भक्त को देख बागेश्वर बाबा का अचानक रुका काफिला, भक्त ने की फिर ये मांग
पटना,Bageshwar Dham :- मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है. आज धीरेंद्र शास्त्री के पीछे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ है. धीरेन्द्र शास्त्री जहां भी जाते हैं वहीं पर लाखों की Crowd जमा हो जाती है, और उन्हें चारों तरफ से घेर लेती है. जहां शिष्य गुरु के दर्शन के लिए आते हैं वही गुरुजी शिष्यों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए स्वयं भी अलग- अलग जगहों पर सत्संग करने जाते है.
जहां भी जाते हैं वही जमा हो जाती है श्रद्धालुओं की भीड़
जैसे ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना के Hotel पनाश से नौबतपुर जाने के लिए बाहर निकले तो वहां उनके दर्शन के लिए लाखों की Crowd इकट्ठी हो गई. बता दे कि हनुमंत कथा के चौथे दिन बाबा नौबतपुर के तेरत मठ के लिए निकले थे जहां पर लाखों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. जैसे ही अपने शिष्यों के साथ उनका कारवां आगे बढ़ा एक दिव्यांग व्यक्ति पटना से आगे नौबतपुर रोड पर कड़ी धूप में बैठकर बाबा के आने का Wait कर रहा था.
दिव्यांग व्यक्ति ने दी बाबा को आवाज
जब काफिला चलते- चलते विकलांग व्यक्ति के पास पहुंचा तो विकलांग व्यक्ति धीरेंद्र शास्त्री को देखते ही बाबा बाबा चिल्लाने लगा. जब धीरेंद्र शास्त्री की नजर दिव्यांग व्यक्ति पर पड़ी तो धीरेंद्र शास्त्री पूरे काफिले के साथ वहीं पर रुक गए. बाबा की गाड़ी दिव्यांग व्यक्ति के पास पहुंची, और बाबा ने अपना हाथ उस दिव्यांग व्यक्ति की ओर बढ़ाया और उसके हाथों में एक Flower दे दिया. दिव्यांग को साथ लेकर आए व्यक्ति ने बाबा को बागेश्वर धाम आने को कहा. तब बाबा ने कहा कि अबसे वह समय- समय पर बिहार आते रहेंगे.
बिहार में लगा रहेगा आना जाना
बाबा का विकलांग व्यक्ति के पास रुकना और उससे बातें करना काफी मर्म दृश्य था. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह जब भी यहां आते हैं तो उन्हें बिहार के लोगों के अंदर की भक्ति दिखाई देती है. बिहार के लोगों में इतनी अधिक भक्ति देखने को मिलती है कि शायद ही किसी ओर में देखने को मिले. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब मेरा बिहार में आना जाना लगा रहेगा. यहां के श्रद्धालुओं में भक्ति इतनी कूट- कूट कर भरी हुई है, कि श्रद्धालुओं से मिलने तो आना ही पड़ेगा.