Bajaj Bike News: बजाज की 3 बाइक ने समेटा अपना बोरिया-बिस्तर, पल्सर, CT, प्लेटिना जैसे मॉडल शामिल
नई दिल्ली :- बजाज ऑटो ने कैलेंडर ईयर 2025 की शुरुआत अपने पोर्टफोलियो से 3 मोटरसाइकिल को हटाकर की है। कंपनी ने अपनी जिन मोटरसाइकिल को बंद किया है उसमें पल्सर F250 (पल्सर N250 का फेयर्ड वर्जन), प्लेटिना 110 ABS (केवल ABS वैरिएंट) और CT 125X शामिल हैं। पल्सर F250 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए, CT 125X के ड्रम वैरिएंट की कीमत करीब 73,000 रुपए और डिस्क वैरिएंट की कीमत 77,000 रुपए थी। वहीं, प्लेटिना 110 ABS की कीमत लगभग 79,000 रुपए थी।
बता दें कि कंपनी अपडेटेड पल्सर RS200 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की वेबसाइट पर अभी पल्सर के जोड़ मॉडल लिस्टेड हैं उसमें पल्सर NS400z, पल्सर N125, पल्सर N250, पल्सर NS400z, पल्सर 220F, पल्सर N250, पल्सर RS200, पल्सर 220F, पल्सर NS200, पल्सर RS200, पल्सर NS160, पल्सर NS200, पल्सर N160, पल्सर NS160, पल्सर N150, पल्सर N160, पल्सर 150, पल्सर N150, पल्सर NS125, पल्सर 150, पल्सर 125 और पल्सर NS125 हैं।
बजाज ने इन तीनों मोटरसाइकिलों को बंद करने के कारणों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि ये मोटरसाइकिलें कंपनी की अपेक्षा से लगातार कम बिक्री हासिल कर रही थीं। पल्सर F250 अपनी फैमिली की पल्सर 220F की उत्तराधिकारी था। हालांकि, पल्सर F250 खरीदारों को लुभाने में नाकाम रही। दरअसल, खरीदार पुरानी पल्सर 220F खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे, जिसकी वजह से बजाज को इसे फिर से बाजार में उतारना पड़ा। पल्सर F250 को अपडेट करते समय भी बजाज ने इसमें USD फोर्क्स जैसे बेहतर कंपोनेंट नहीं दिए, जो पल्सर N250 में थे।
बात करें बजाज CT 125X की तो इसकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह भारत में बिकने वाली सबसे मजबूत 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल है। बजाज के लाइनअप में CT 125X को CT 110X से ऊपर रखा गया था। अपने दमदार डिजाइन के बाद CT 125X की एक और खासियत किफायती होना था। CT 125X में 125cc बाइक का परफॉरमेंस था, जबकि इसकी कीमत 110cc मोटरसाइकिल जितनी थी।
आखिर में बात करें बजाज प्लेटिना की तो कंपनी ने इसके 110 ABS वैरिएंट को भी बंद कर दिया। यह भारत में ABS का ऑप्शन देने वाली एकमात्र 110cc कम्यूटर थी। इस सेगमेंट और कीमत वर्ग के खरीदार सुरक्षित ब्रेकिंग के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार नहीं दिखते। इस प्रकार बजाज ने CT 125X और पल्सर F250 के साथ इसे भी बंद कर दिया है।