Bajaj Avenger 220 Street: Royal Enfield को टक्कर देने Bajaj ने लॉन्च की नई धांसू बाइक, आधी कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
ऑटोमोबाइल डेस्क, Bajaj Avenger 220 Street :- आज हर कोई चाहता है कि उसके पास चाहे गाड़ी हो या ना हो परंतु दुपहिया वाहन जरूर होना चाहिए. समय के साथ- साथ दुपहिया वाहनो की जरूरत बढ़ती जा रही है. नौकरी पेशा करने वालो के लिए प्रतिदिन आने- जाने के लिए दुपहिया वाहन बेहद सुविधाजनक वाहन है. Bike को आप घर में कहीं पर भी खड़ा कर सकते हैं, गाड़ी की अपेक्षा कम स्थान घेरती है. अगर आप भी दुपहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो Royal एनफील्ड के पास ग्राहकों के लिए बहुत सारे Modal है, जिनमें से आप अपनी पसंद का कोई भी मॉडल बेहद कम कीमत पर ले सकते हैं.
Company ने लांच किया बेहतरीन मॉडल
Royal एनफील्ड के पास क्लासिकल 350 और बुलेट 350 जैसे रेट्रो Model और मोटियार जैसे क्रूजर मॉडल है. जिन लोगों के पास बजट की समस्या है उनके लिए Bajaj यह शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने अपने अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक को भारतीय बाजारों में एक बार फिर Launch किया है. जबकि कंपनी ने क्रूजर मोटरसाइकिल को वर्ष 2020 में ही बंद कर दिया था, जबकि अवेंजर 220 क्रूज और अवेंजर 160 स्ट्रीट Bike अब भी लगातार बिक रही है. रॉयल एनफील्ड मोटियार कंपनी की एक क्रूज़र बाइक है इसकी कीमत 2 लाख से लेकर 2.5 लाख रुपए तक है.
Bike के इस Modal में मिलने वाले फीचर्स
यदि अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह बाइक देखने में काफी शानदार और बेहतरीन है. इस Bike के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और Rear में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इस बाइक में सिंगल पॉड Fully डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिंगल चैनल ABS है. Bike के इस Modal में छोटा वाइज़र, राउंड हेडलैंप, इंडिकेटर, पुराना फ्यूल टैंक डिजाइन और ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स दिया गया है जो 160cc एवरेज वाले है. इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ रबर गेटर्स और टि्वन शॉक ऑब्जर्वर के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक यूनिट दिए गए है.
बेहद कम कीमत पर मिल रही बाइक
अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह Bike आपको केवल 1.42 लाख रुपए में मिलती है. इसी कीमत में कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी बेचती है. अवेंजर 220 स्ट्रीट को 220cc एयर और Oil- कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जबकि 19 Bhp और 17.55 NM तक पीक टार्क देती है. इस Bike का इंजन नई पल्सर 220F और अवेंजर 220 क्रूज से भी मिलता है. इसके इंजन को 5 Speed गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.