Bajaj लॉन्च करेगी देश की पहली CNG बाइक, सिर्फ इतनी कीमत पर मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
नई दिल्ली :– पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिलती है, इसी वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने CNG व्हीकल बनाने शुरू कर दिए. अगर आप भी इन दिनों नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि बजाज की तरफ से जल्द ही पहली CNG बाइक को भारत में Lunch किया जा सकता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
जल्द भारतीय बाजारों में लांच होगी सीएनजी बाइक
बजाज की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजारों में देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की जाएगी, इसको लेकर काफी जोरों से तैयारी भी की जा रही है. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इसके डिजाइन की खबरें भी लीक हुई थी, जिसमें जानकारी मिली कि कंपनी की तरफ से बाइक में सीएनजी सिलेंडर डबल क्रेडल फ्रेम में दिया जा सकता है. इसके साथ ही सिलेंडर को रोकने के लिए ब्रेसिस भी लगे हुए होंगे, बाइक में सीएनजी सिलेंडर को सीट के नीचे की तरफ से फिक्स किया जा सकता है.
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
वही सीएनजी भरने के लिए सामने की तरफ नोज मिल सकता है. इसी के साथ इस बाइक में आपको छोटा पेट्रोल टैंक भी मिल सकता है. बाइक में पेट्रोल भरने की जगह अन्य बाइक की तरह ही होंगी. कंपनी की तरफ से बाइक में स्लोपर इंजन का यूज किया जा सकता है, जिसे आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चला सकते हैं. अगर आप भी आने वाले दिनों में नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बजाज की यह बाइक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.