Bajaj Platina: बजाज की इस सबसे सस्ती बाइक को केवल 20,000 रुपये में लाए घर, मस्त फीचर्स के साथ 70 Kmpl तक माइलेज
ऑटोमोबाइल्स :- भारत की Top दो पहिया वाहन कंपनियों में से एक Bajaj के पास भारतीय बाजार में बाइक के कई Model उपलब्ध है. यदि आप भी एक सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं तो Bajaj Platina 100 आपके लिए एक बेहद अच्छा ऑप्शन है. आपको बता दें कि बजाज प्लैटिना 100 काफी पसंद किया जाने वाला Model भी है.
bajaj
Bajaj Platina Features
आपको बता दें कि इस बाइक की विशेष बात यह है कि इसमें 102 CC का इंजन मिलता है तथा यह Bike आपको 70 Kmpl से भी ज्यादा का माइलेज Offer करती है. इस बाइक का वजन 117 किलोग्राम है. इसमें 11 लीटर का Fuel Tank मिलता है, जबकि इसकी Seat की Height 807 MM की है. यदि आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप केवल 20,000 रुपये में इसे घर ले जा सकते हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Bajaj Platina 100 Calculation
बजाज प्लैटिना बाइक 3 Variant – Platina 100, Platina 110, Platina 110 ABS में आती है. इनकी कीमत क्रमशः 65,856 रुपये, 68,544 रुपये तथा 72,224 रुपये है. आपको बता दें कि यह कीमत दिल्ली में एक्स Showroom की है. इस की Onroad कीमत और भी अधिक है. परंतु आप चाहे तो बाइक को Loan पर भी खरीद सकते हैं. आज हम आपके लिए बजाज प्लैटिना का EMI Calculation लेकर आए है.
20,000 ₹ में घर लाए बजाज की बाइक
मान लेते हैं कि आप Bike का Base Variant प्लेटिना 100 लेना चाहते हैं. यह ऑनरोड आपको 81,058 रुपये का पड़ेगा. परंतु यदि आप इस Variant को Loan पर ले रहे हैं तो आप डाउन पेमेंट अपने अनुसार दे सकते हैं. इसके साथ ही आप Loan अवधि भी 1 से 7 साल तक चुन सकते हैं. उदाहरण के लिए हम 20,000 रुपये का डाउन पेमेंट 10 फ़ीसदी दर तथा 3 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. इस Situation में आपको हर महीने 1,970 रुपये की EMI चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट 61,058 रुपये के लिए आपको 9,862 रुपए अतिरिक्त चुकाने होगे.