बल्लभगढ़ को मिली नए कॉलेज की सौग़ात, उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने की घोषणा
फरीदाबाद :- उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा जी द्वारा बताया गया है कि बल्लभगढ़ में जल्द ही एक नए कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. इसीलिए शिक्षा मंत्री आज बल्लभगढ़ के सेक्टर 23 में उस जमीन का निरीक्षण करने के लिए गए थे. मंत्री जी ने कहा है कि बल्लभगढ़ विधानसभा और उसके आसपास लगते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र में लाखों की आबादी के बीच बिजली बोर्ड कि लगभग 5 एकड़ जमीन पर जल्द ही एक कॉलेज बनवाया जाएगा.
Haryana Sarkar द्वारा बल्लभगढ़ में जल्द ही बनाया जाएगा एक नया कॉलेज
हरियाणा सरकार हरियाणा में शिक्षा और चिकित्सा को और भी उत्तम बनाने के प्रयास में लगी रहती है. हरियाणा सरकार ने शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए हैं. परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि उन्होंने बल्लभगढ़ में बेटियों के लिए नया कॉलेज बनाने की अनुमति देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है.
शिक्षा मंत्री ने किया जमीन का निरीक्षण
बल्लभगढ़ में बनाए जाने वाले कॉलेज की जमीन का निरीक्षण करने के लिए आज ही उच्चतर शिक्षा मंत्री बल्लभगढ़ के सेक्टर 23 में गए थे. मंत्री जी ने कहा है कि बल्लभगढ़ विधानसभा और उसके आसपास लगते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र में लाखों की आबादी के बीच बिजली बोर्ड की करीब 5 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर लड़कियों के लिए जल्द ही एक नया कॉलेज बनाएंगे. इस नए College में बल्लभगढ़ के साथ-साथ आसपास लगते इलाकों के बच्चे भी कम से कम फीस देकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
मजदूर वर्ग को भी मिलेगा बहुत फायदा
मूलचंद शर्मा जी ने कहा है कि फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और आसपास के इलाकों में मजदूर वर्ग की आबादी बहुत ज्यादा है. यह वर्ग अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए दूर भेजने तथा अपने बच्चों को Private Schools में पढ़ाने के लिए असमर्थ हैं. मजदूर वर्ग का कहना है कि वह सब भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं. अगर उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी तो वह सरकारी नौकरी के साथ-साथ अपना व्यापार अच्छे ढंग से कर सकेंगे और हमारे प्रदेश का शिक्षा का स्तर भी बहुत मजबूत होगा. इन सब बातों को ध्यान में रखकर बल्लभगढ़ में नया College बनाने का निर्णय लिया गया है, जिस की Fees बहुत ही कम रखी जाएगी.