Bank Account Limit: RBI ने जारी की बैंक अकाउंट में पैसे रखने की नई सीमा, अब सेविंग खाते में रख सकेंगे इतने पैसे
नई दिल्ली, Bank Account Limit :- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानि RBI ने बचत खाते (Saving Account) में Cash रखने की नई Limit का ऐलान कर दिया है. आपको इस बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है कि सेविंग अकाउंट में कितना कैश रखना चाहिए. वर्तमान समय में लगभग हर किसी के पास Bank Account है. बैंक खातों के जरिये काफ़ी आसानी से वित्तीय लेनदेन हो जाता है. बैंक खाते भी कई तरह के होते हैं. लोग बचत खाता, चालू खाता और वेतन खाता खुलवा सकते है.
अलग-अलग खातों में मिलते हैं अलग-अलग लाभ
अलग-अलग खातों में अलग-अलग Benefit मिलते हैं. बैंक से आपको मिलने वाला Interest आपके ITR में लाभांश और Profit से Income के तहत जोड़ा जाता है और इस प्रकार Tax के दायरे में आता है. हालाँकि 10,000 रुपये की Limit है, लेकिन किसी भी कर के दायरे में आने के लिए एक Financial Year में बैंक जमा से अर्जित ब्याज 10,000 रुपये से अधिक होना चाहिए.
Saving Account पर देना होता है टैक्स
यदि आपका ब्याज 10000 रुपये से ज्यादा है तो आप आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत कटौती का दावा कर सकते हैं. बचत खाते पर भी Tax चुकाना पड़ता है. ज्यादा आय और बैंक से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगाया जा सकता है. एक निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा करने पर बैंक एक निश्चित प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है. यह ब्याज बाजार और Bank Policy के आधार पर Fix या फ्लोटिंग हो सकता है.