बैंक कर्मचारियों की हो गई मौज, अब सैलरी में इजाफे के साथ मिलेगी एक्स्ट्रा छुट्टी
फाइनेंस डेस्क :- यदि आप भी बैंक के कर्मचारी है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. बता दे कि बैंक कर्मचारियों की लॉटरी लग गई है. IBA की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कर्मचारियों की सैलरी में 17% तक का मंथली इजाफा कर दिया गया है. इसके साथ ही महंगाई भत्ते का लाभ भी अब उन्हें जल्द ही मिलने वाला है. जानकारी देते हुए बताया गया की सैलरी में इजाफा नवंबर 2022 से लागू होगा. बैंक यूनियन और सरकार की तरफ से किए गए फैसले के बाद से कर्मचारियों को पांच बड़े फायदे और भी मिलने वाले हैं.
बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर
पीएसयू बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरकार की तरफ से बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 17% तक का इजाफा कर दिया गया है. इस फैसले का लाभ तकरीबन आठ लाख बैंकिंग कर्मचारियों को मिलने वाला है. संयुक्त घोषणा के अनुसार इसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सालाना 8000 करोड रुपए तक का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. वही IBA बैंक कर्मचारी यूनियन पेक्ट समझौते के बाद पीएसयू बैंक कर्मचारियों की तरफ से नए वेतन में 8088 अंकों के DA का मर्ज होना तय किया गया है.
बढ़ी हुई सैलरी के साथ मिलेगा एक्स्ट्रा छुट्टी का भी लाभ
नए वेतन का निर्धारण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते और उस पर अतिरिक्त भार को मिलकर किया गया है. ज्वाइंट डिक्लेरेशन में यह भी कहा गया है कि पीएसयू बैंक कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन काम करने का फैसला भी जल्द ही लागू हो सकता है, इस पर भी मंजूरी आ सकती है. इस फैसले से सरकारी बैंकों के करीब आठ लाख अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ हफ्ते में एक एक्स्ट्रा छुट्टी का भी लाभ मिलने वाला है . 5 दिन काम के बाद प्रत्येक शनिवार को भी सभी बैंक बंद रहने वाले हैं.