Bank FD News: Saving छोड़ FD की तरफ भाग रहे बैंक ग्राहक, आप भी जरूर जान ले ये जरुरी खबर
नई दिल्ली :- इन दिनों लोग Saving Account से अधिक FD की तरफ आकर्षित हो रहे है. बैंकिंग सेक्टर में यह एक नया ट्रेंड नज़र आ रहा है. पहले जहां सेविंग अकाउंट की मांग ज्यादा रहती थी, अब वहाँ लोग एफडी के लिए ज्यादा रूचि ले रहे है. आंकड़े देखें तो पिछले 1 साल में नई एफडी कराने की Growth 25.8 फीसदी रही है. वहीं सेविंग अकाउंट की ग्रोथ रेट में 12 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
लोग फिर से कर रहे FD का रुख
अब ये प्रश्न उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.आपको बता दें कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ब्याज की दर है. यदि Average की बात करें तो सेविंग अकाउंट पर 2.5-3 फीसदी की Interest Rate दी जाती है, वहीं एफडी पर ब्याज दर 6.5 से 7 फीसदी के अनुसार तक दिया जाता है. इसलिए अब लोग एक बार फिर से FD की तरफ रुख कर रहे है. ऐसा नहीं है कि ऐसा केवल कुछ ही बैंक के साथ हो रहा है.
RBI की अगली मॉनेटरी पॉलिसी तक रह सकता है यही हाल
लगभग सभी बैंकों के अंदर ये ट्रेंड देखा जा रहा है. ICICI बैंक की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक बीते 1 साल में 6.2 फीसदी की दर से सेविंग अकाउंट Ooen किये गये हैं, वहीं 25.8 की दर से एफडी बनाई गईं हैं. यहीं नहीं करेंट अकाउंट में भी कमी दर्ज की गई है. Current Account में 14.8 फीसदी की ग्रोथ रेट देखी गई जो पहले 17 फीसदी रही थी. अगर इस बारे में बात करें कि यह Trend कब तक देखने को मिलेगा तो आरबीआई की अगली मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) तक यही स्थिति रह सकती है.
सभी बैंकों पर होगा सकारात्मक प्रभाव
पिछले चार बार से RBI ने रेपो रेट में कोई Change नहीं किया है. यानी बैंक अभी मुक्त होकर काम नहीं कर पा रहे हैं. Repo Rate में बढ़ोतरी होते ही कुछ बदलाव हो सकता है. अगर इस प्रभाव का बैंकों के ऊपर बात करें तो यह सभी Banks पर एक पॉजिटिव Effect डालेगा. कहीं ना कहीं बैंकों के पास नकदी ज्यादा समय के लिए रहेगी तो आगे सरलता से Loan दिया जा सकेगा. ब्याज बैंकों के लिए ऑक्सीजन की तरह काम करेंगी. हालांकि Store Cost बैंक के लिए बढ़ सकती हैं, लेकिन इससे बैंको को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.