Bank Holiday: अभी निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरुरी काम, 21 से 28 जनवरी लगातार 8 दिन बैंको पर लेगगा ताला
नई दिल्ली, Bank Holiday :- नया साल शुरू हो चुका है. साल 2024 का जनवरी महीना चल रहा है. ऐसे में अगर आपको अगले हफ्ते Bank से जुडा कोई काम है तो उसे जल्द पूरा कर ले. ऐसा इसलिए क्यूंकि अगले Week Bank बंद होने वाले है. आपको बता दें कि जनवरी महीने में 21 से लेकर 28 जनवरी तक Bank बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आपके पास Bank का काम निपटाने के लिए ज्यादा समय नहीं है.
एक हफ्ते बंद रहेंगे बैंक
एक हफ्ते Bank Holiday रहने वाला है. RBI की लिस्ट के अनुसार , कुल 8 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार भी शामिल है. हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक Close रहते है. राष्ट्रीय त्योहारों होने की वजह से भी बैंक में Holiday रहता है. ऐसे में आपको जरूर पता होना चाहिए कि किस-किस दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है ताकि आप समय से अपने काम पूरे कर पाए. RBI की तरफ से जो List जारी की गई है उसके अनुसार कुल आठ दिनों तक बैंकों में काम नहीं होगा.
आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट
- 21 जनवरी, 2024 – रविवार.
- 22 जनवरी, 2024 – Imoinu Irapta की वजह से इंफाल में बैंक बंद रहेगें.
- 23 जनवरी, 2024 – गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 25 जनवरी, 2024 – थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंकों में छुट्टी होगी.
- 26 जनवरी, 2024 – गणतंत्र दिवस.
- 27 जनवरी, 2024 – चौथा शनिवार.
- 28 जनवरी, 2024 – रविवार.
ऑनलाइन सुविधा होगी उपलब्ध
ग्राहकों को एक सुविधा रहेगी कि वह इन छुट्टियों के दौरान ATM सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे. ATM से कैश निकाला जा सकेगा व नेट बैंकिंग, UPI और मोबाइल बैंकिंग के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. बैंक हॉलिडे के दिन भी यह सेवाएं जारी रहेंगी. बैंकों की Branch बंद रहने के बाद भी आप घर बैठकर Banking से जुड़े सभी काम कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है. जब कभी Server डाउन होता है, तभी Online पैसे भेजने में परेशानी आती है.