Bank Holidays November 2023: अभी निपटा ले अपने बैंक से जुड़े सारे काम, नवंबर में 15 दिन बैंको पर लगेगा ताला
नई दिल्ली, Bank Holidays November 2023 :- फिलहाल अक्टूबर महीना चल रहा है और यह अपने अंतिम चरण में है. October समाप्त होने के बाद नवंबर का महीना शुरू होगा. वैसे भी Festive Season शुरू हो चुका है. हाल ही में पूरे देश में नवरात्रि और दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है. नवंबर महीने में करवा चौथ, दिवाली छठ पूजा, भैया दूज इत्यादि त्यौहार आने वाले हैं. ऐसे में आप सभी को पता होना चाहिए कि नवंबर महीने में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
निपटा ले अपने बैंक से संबंधित काम
अगर आपको पहले से पता होगा कि किस दिन Bank बंद रहने वाले हैं तो आप अपने बैंक से संबंधित काम समय रहते निपटा सकते हैं. सभी बैंकों की छुट्टी अलग-अलग Zone के अनुसार होगी. वैसे तो ज्यादातर काम Online माध्यम से हो जाता है लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए आपको बैंक जाना ही पड़ता है. ऐसे में आपको पता कर लेना चाहिए कि आपके Area में किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
नवंबर महीने में 15 दिन रहने वाले हैं बैंक बंद
अगले महीने यानी नवंबर में कई त्योहार आएंगे जिसके चलते अलग-अलग जोन में कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank holidays in November) रहने वाले है. नवंबर में साप्ताहिक छुट्टियों की बात करें तो यह 6 होंगी. इसके अलावा अलग-अलग जोन में 9 दिन बैंक में काम नहीं होगा.
आईए जानते हैं किस दिन है कौन सी छुट्टी
- 1 नवंबर :कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ (बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंकों में काम नहीं होगा )
- 5 नवंबर : रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा
- 10 नवंबर: वंगाला महोत्सव
- 11 नवंबर : दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे
- 12 नवंबर : रविवार की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 13 नवंबर: गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/दिवाली है
- 14 नवंबर: दिवाली (बाली प्रतिपदा)/दीपावली/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/लक्ष्मी पूजा
- 15 नवंबर: भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/निंगोल चक्कौबा/भ्रातृद्वितीया
- 20 नवंबर : छठ (सुबह का अर्घ्य)
- 23 नवंबर: सेंग कुत्सनेम/ईगास-बग्वाल
- 27 नवंबर: गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा
- 30 नवंबर : कनकदास जयंती