फाइनेंस

Bank License Cancel: RBI ने रद्द किया इन 8 बैंकों का लाइसेंस, अब नहीं कर सकेंगे लेन- देन

नई दिल्ली :- यदि आपका Bank Account भी Co -Operative में है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. Reserve Bank of India की तरफ से 31 मार्च को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कई Cooperative बैंकों के License रद्द कर दिए गए हैं. इन बैंकों का लाइसेंस रद्द करने के साथ – साथ RBI ने कुछ बैंकों पर भारी – भरकम जुर्माना भी लगाया है. RBI के द्वारा पिछले कई सालों से कॉपरेटिव Banking Sector पर नजर रखी जा रही थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bank holiday news

RBI ने लगायी 114 बार पेनल्टी

नियमों का पालन नहीं करने के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Co – Operative बैंकों पर 100 से ज्यादा बार Penalty लगाई है. कोऑपरेटिव बैंकों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में तेजी से बैंकिंग सर्विस का विस्तार हो रहा है,  परंतु इन बैंकों में अनियमितताओं के कारण आरबीआई के द्वारा यह कदम उठाया गया है. आरबीआई के द्वारा की गई सख्ती का सबसे अधिक नुकसान को – ऑपरेटिव बैंकों को हुआ है.

License रद्द करने के पीछे कारण

RBI ने कॉपरेटिव बैंक के लाइसेंस पूंजी बैंकिंग रेगुलेशन के नियमों का पालन नहीं करने के कारण रद्द किए हैं. कॉपरेटिव बैंक दोहरे नियमन  तथा कमजोर फाइनेंस ई के साथ – साथ स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप का सामना भी कर रहे हैं. इसके साथ ही इन बैंको में भविष्य में आमदनी की बहुत कम संभावनाए नजर आ रही है. इसलिए रिजर्व बैंक ने नियमों में लापरवाही बरतने वाले सहकारी बैंकों पर सख्त रवैया दिखाना शुरू कर दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आरबीआई की तरफ से किन बैंकों के Permit रद्द कर दिए गए हैं.

इन 8 बैंकों के लाइसेंस हुए रद्द

  • श्री आनंद Co – Operative Bank
  • मिलथ Co – Operative Bank
  • मुधोल Co – Operative Bank
  • Deccan Urban Co – Operative Bank
  • रूपी Co – Operative Bank
  • लक्ष्मी को – ऑपरेटिव बैंक
  • सेवा विकास को – ऑपरेटिव बैंक
  • बाबा दाते महिला अर्बन बैंक को – ऑपरेटिव बैंक

केंद्रीय बैंक ने साल 2021 – 22 में 12 को – ऑपरेटिव बैंक,  2020 – 21 में तीन को – ऑपरेटिव बैंक तथा 2019 – 20 में दो Co – Operative बैंको के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button