Bank News: सरकारी बैंक के डिफाल्टर ऋणियों को बड़ी राहत, अब नहीं देना होगा ये पैसा
फतेहाबाद,Bank News :- कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक योजना लेकर आया है. कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के डिफॉल्टर ऋणियों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है. इस Scheme के अंतर्गत कोई भी ऋणी व्यक्ति तय की गई तिथि पर बैंक में जाकर अपने अकाउंट का ब्यौरा बनवाकर Loan Amount क़ो एकमुशत जमा कर सकता है. आने वाली 30 जून तक एकमुश्त राशि जमा करने पर 50 प्रतिशत ब्याज माफी और 100 प्रतिशत जुर्माना Interest की छूट दी जायेगी.
एकमुश्त सेटलमेंट योजना के तहत मिल रही छूट
उपायुक्त मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया है कि फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित, फतेहाबाद ने सरकार की एकमुश्त सेटलमेंट योजना के तहत डिफॉल्टर ऋणियों को ब्याज राशि में 50 प्रतिशत तथा जुर्माना राशि पर 100 प्रतिशत की छूट देकर अपने ऋण क़ो पूरा करने का स्वर्णिम मौका दिया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सेटलमेंट योजना लागू करके डिफाल्टर उपभोक्ताओं की ब्याज राशि (Interest Amount) में 50 प्रतिशत तथा जुर्माना राशि में 100 प्रतिशत छूट के साथ ऋण राशि जमा करवा कर कर्ज से मुक्ति पाने का बेहतरीन मौका प्रदान किया है.
30 जून तक करना होगा एकमुश्त भुगतान
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि सरकार की सेटलमेंट योजना के तहत उन्हीं डिफाल्टर उपभोक्ताओं की 50 प्रतिशत ब्याज माफी तथा 100 प्रतिशत ब्याज जुर्माना राशि माफी का लाभ प्राप्त होगा , जो 30 जून तक अपना पूरा हिसाब करवाकर बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान कर देगा. तय तारीख के अगर डिफाल्टर उपभोक्ता की ऋण राशि बकाया रह जाती है तो उन्हें कोई छूट नहीं मिलेगी. आगे इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एकमुश्त निपटान योजना के तहत कुछ किसानों क़ो चिह्नत भी किया गया है.
तुरंत खाते में मुहैया करवाया जाता है Discount
फतेहाबाद जिले की 4 शाखाओं फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, व भुना में कुल 1806 किसान चिन्हित किए गए थे, जिनकी करीबन 70.05 करोड़ रुपये की डिमांड बकाया चली आ रही थी. एकमुश्त निपटान योजना के तहत 558 किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी थी, उनका लगभग 10 करोड़ ब्याज व 2.45 करोड़ Surcharge माफ किया जाना था. अब तक इस योजना के तहत 322 किसानों का 14.02 करोड़ का Loan Interest माफ़ किया जा चुका है. ज़ब किसान अपनी मूल धनराशि जमा करवाते है तो यह छूट किसानों को उनके Account में तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाई जाती है.