Bank News: बैंक खाते में अधिकतम रख सकते है इतने पैसे, जाने क्या कहता है RBI का नियम
नई दिल्ली, Bank News :- वर्तमान समय में देश के अधिकतर लोगों के पास बैंक खाता है. सभी लोगों की अधिकांश आर्थिक गतिविधियां इन्हीं बैंक खातों के माध्यम से संचालित होती है. तो आज हम आपको मिनिमम बैलेंस तथा बैंक खाते से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि खाते में नगदी जमा करने की अधिकतम सीमा क्या है? डेबिट – एटीएम कार्ड के लिए क्या शुल्क लगता है? चेक के लिए शुल्क आदि के बारे में भी बताएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने इन सभी चीजों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं.
मिनिमम बैलेंस
खाते में रखी जा सकने वाली अधिकतम राशि बताने से पहले हम आपको बता रहे हैं कि हर स्थिति में आपको अपने खाते में एक न्यूनतम राशि रखनी अनिवार्य होती है.न्यूनतम राशि बैंक खाते में न होने पर बैंक आप पर पेनल्टी चार्ज लगा सकते हैं. इसके लिए सभी बैंकों ने अपनी – अपनी न्यूनतम बैलेंस सीमा अलग – अलग निर्धारित की है. कुछ बैंकों में मिनिमम बैलेंस जीरो है तो वहीं कुछ बैंकों ने अपना मिनिमम बैलेंस की सीमा 10,000 रुपए भी रखी है.
नगदी जमा सीमा
बचत बैंक खातों में पैसा जमा करने के लिए भी एक लिमिट होती है.आयकर नियमों के अनुसार एक व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अपने बचत खाते में अधिकतम 10 लाख रुपए नगद जमा कर सकते हैं. इससे ज्यादा कैश जमा करने पर बैंक को ट्रांजैक्शन की जानकारी आयकर विभाग को देनी होती है. इसके साथ ही जब आप अपने खाते में 50000 रुपए से ज्यादा कैश जमा करेंगे, तो आपको इसके साथ पैन नंबर भी देना अनिवार्य होगा. आप एक दिन में 1,00,000 तक कैश जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आप नियमित रूप से अपने खाते में कैश जमा नहीं करते हैं तो यह सीमा ढाई लाख रुपए तक जा सकती है.
10 लाख की लिमिट
यदि आप अपने खाते में 10 लाख रुपए की सीमा से अधिक नगदी जमा करते हैं तो आयकर रिटर्न में इसके स्रोत के बारे में संतोष जनक जानकारी देनी होती है. यदि आप ऐसा करने में असमर्थ हो जाते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. यदि आप आय का स्रोत नहीं बताते हैं तो जमा राशि पर 60% टैक्स 25% सरचार्ज तथा 4% सेस लग सकता है.