Bank Privatization: सरकारी बैंकों के हालात में आया सुधार, अब इन बैंको के निजीकरण पर नया प्लान हो रहा है तैयार
नई दिल्ली, Bank Privatization :- सरकारी बैंकों ने अच्छी Performance करने के साथ ही Bad Loan को भी कम कर दिया है. इस बीच सरकार Privatization को लेकर नई तैयारी में लगी है. वित्त मंत्रालय के साथ RBI के प्रतिनिधियों द्वारा सरकारी बैंकों की List की समीक्षा की Planning बनाई जा रही है. एक Report के अनुसार निजीकरण के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट तैयार करने के लिए वित्त मंत्रालय, नीति आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रतिनिधियों के साथ एक नए पैनल पर बातचीत की जा रही है.
नीति आयोग ने दो सरकारी बैंकों के Privatisation की सिफारिश की
नीति आयोग ने दो सरकारी बैंकों के Privatisation की सिफारिश की और इसके सुझाव वित्त मंत्रालय के सामने भी पेश किये गए हैं. कहा जा रहा है कि ये दो बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक हैं. Report में जानकारी दी गई है कि इन दो बैंकों की चर्चा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के Budget में की थी. इसके साथ ही IDBI बैंक और एक सामान्य बीमा कंपनी के प्राइवेटाइजेशन की भी घोषणा की थी . हालांकि कुछ वजहो से यह योजना रुकी हुई थी और अब 2024 को ध्यान में रखते हुए फिर से इसकी कवायत शुरू होने की संभावना है.
Weak बैंको को मजबूती देने के लिए किया विलय
केंद्र सरकार निजीकरण के लिए मध्यम और छोटे साइज के बैंकों में से कुछ की पहचान करने के लिए एक Pannel पर विचार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, पैनल यह भी निर्धारित कर सकता है कि सरकार बैंकों में कितनी हिस्सेदारी में कमी करेगी . साथ ही बेहतर Financial मापदंडों वाले और खराब लोन को कम करने वाले बैंकों को दिए जाने वाले भार पर भी Decision ले सकता है. प्रस्तावित निजीकरण प्रक्रिया से पहले बैंकों ने छोटे बैंकों को शक्ति देने के लिए कमजोर बैंकों को बड़े बैंको में Merge किया है. 1 April 2020 से कुल 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय हुआ है.
ये है 12 सार्वजनिक क्षेत्र के Bank
फिलहाल देश में 12 Public Sector के बैंक हैं, जिनकी संख्या 2017 में 27 थी. 12 PSB बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक का नाम शामिल है.