Battery Use Tips: गर्मियों में जल्दी से खराब नहीं होगी आपकी इन्वर्टर बैटरी, बस इन 4 बातों का रख लें ख्याल
टेक डेस्क :- गर्मियों के दिनों में इनवर्टर का Use सबसे ज्यादा होता है, इसलिए गर्मियों के दिनों में इनवर्टर बैटरी खरीदना सामान्य बात है. इनवर्टर की बैटरी काफी महंगी आती है ऐसे में अगर आप Battery का सही तरीके से देखभाल नहीं करते हैं तो बैटरी जल्द खराब हो जाती है. आज हम आपको ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जिनको अमल करके आप अपनी इनवर्टर बैटरी का ध्यान रख सकते हैं.
गर्मी से बचने के लिए इनवर्टर हुआ जरूरी
कुछ ही दिनों में गर्मियों की शुरुआत होने वाली है. इसके साथ ही बिजली भी आंख मिचौली का खेल शुरू कर देगी. अप्रैल के बाद जैसे-जैसे मौसम का पारा बढ़ता जाता है वैसे ही बिजली की कटौती होनी शुरू हो जाती है. इसीलिए घर में Invertor लगाना मजबूरी बन गया है. घर में केवल इनवर्टर लगाने से ही बात नहीं बनती है. उसकी लगातार देखरेख करना भी बहुत जरूरी है. अगर हम इनवर्टर की देखरेख समय पर नहीं करते हैं तो इनवर्टर जल्द ही खराब हो जाता है. आज हम आपको इनवर्टर से जुड़ी कुछ खास जानकारी के बारे में बताएंगे.
ट्यूबलर बैटरी खरीदने को दे प्राथमिकता
इनवर्टर खरीदना बहुत आसान है, लेकिन उसकी बैटरी को संभाल के रखना उतना ही मुश्किल है. अगर आप चाहते हैं कि इनवर्टर की बैटरी लंबी चले तो नॉर्मल बैटरी की जगह आपको Tubler Battery खरीदना चाहिए. ऐसी ट्यूबलर बैटरी सामान्य बैटरी से ज्यादा लंबी चलती है और यह जल्दी भी Charge हो जाती है. यह बैटरी उन इलाकों के लिए काफी अच्छी रहती है जहां पर Electricity कम रहती है.
कैसे चुने अपनी जरूरत की बैटरी
आप जब भी बाजार में इनवर्टर के लिए बैटरी खरीदने जाते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता है कि आपको कितने पावर की बैटरी खरीदनी चाहिए. अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर 24 घंटे में से केवल 3 घंटे बिजली आती है तो आपके लिए 75- 80 HP Power की बैटरी खरीदना सही रहेगा. अगर आपके इलाके में Electricity Supply ठीक रहती है तो आपको कम पावर की बैटरी खरीदनी चाहिए.
बैटरी की वारंटी करें चेक
जब भी आप इनवर्टर के लिए बैटरी को खरीदें तो आप उसकी क्वालिटी और वारंटी के बारे में पूरी जानकारी लें. आमतौर पर ट्यूबलर बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ मिलती है. अगर आपको 3 साल से ज्यादा की वारंटी पर बैटरी मिल रही है तो आप उसे खरीद सकते हैं. ज्यादा लंबे समय की वारंटी मिलने पर बैटरी की मेंटेनेंस करने की चिंता कम रहती है.
धूप में नहीं रखनी चाहिए बैटरी
अगर आपको भी अपने इनवर्टर और बैटरी का ध्यान रखना है तो कभी भी आपको अपनी बैटरी को धूप में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से बैटरी में से Oil निकल कर बाहर आ जाता है और आपकी बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. इसीलिए अपनी बैटरी को संभाल कर रखने के लिए आपको उसे सूखे या छांव वाली जगह पर रखना चाहिए. बैटरी के आसपास पानी डालने से परहेज करना चाहिए, वरना करंट लग सकता है.