गैजेट

अप्रैल से पहले इस स्मार्ट LED TV पर आया तगड़ा ऑफर, सिर्फ 6799 रुपये मे करे खरीद

नई दिल्ली :- Thomson ने भारत में अपनी नई QLED लिनक्स (Coolita 3.0) OS टीवी और एयर कूलर्स की रेंज लॉन्च की है। टीवी लाइनअप में 24-इंच स्मार्ट टीवी शामिल है। जो कंपनी के दावे के मुताबिक दुनिया का पहला 24 इंच QLED (Linux) स्मार्ट टीवी है। कंपनी का कहना है कि ये टीवी स्लीक डिजाइन, VA डिस्प्ले पैनल और 36W तक साउंड आउटपुट के साथ आते हैं। इनमें पॉपुलर OTT ऐप्स और कई कनेक्टिविटी पोर्ट्स का सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं डिटेल।
FotoJet 2025 04 02T111900.562

Thomson QLED टीवी की भारत में कीमत

थॉमसन QLED टीवी की कीमत भारत में 6,799 रुपये से शुरू होती है। वहीं, एयर कूलर्स की कीमत 5,699 रुपये से 8,999 रुपये के बीच है। ये Flipkart के जरिए उपलब्ध होंगे।TV मॉडल्स की कीमत

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
  • 24-इंच- 6,799 रुपये
  • 32-इंच- 8,999 रुपये
  • 40-इंच- 12,999 रुपये

Thomson QLED टीवी के स्पेसिफिकेशन्स

थॉमसन की नई QLED टीवी रेंज 24-, 32-, और 40-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगी। कंपनी के मुताबिक, ये VA पैनल्स के साथ आते हैं और 1.1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करते हैं। ये टीवी लिनक्स Coolita 3.0 OS पर चलते हैं और प्री-इंस्टॉल्ड गेम्स के साथ आते हैं। इनमें JioHotstar, YouTube, Prime Video, Sony Liv, और Zee5 जैसे पॉपुलर OTT ऐप्स का सपोर्ट है। टीवी में लाइव चैनल्स, नेटवर्क-फ्री स्क्रीन मिररिंग, वॉयस सर्च का सपोर्ट और Miracast के साथ Wi-Fi मौजूद है। 24-इंच मॉडल में 24W साउंड आउटपुट है, जबकि 32-इंच और 40-इंच मॉडल्स 36W आउटपुट ऑफर करते हैं। इनमें सराउंड साउंड के साथ बॉटम-फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। पोर्ट्स में कोएक्सियल, HDMI और USB पोर्ट्स शामिल हैं। थॉमसन QLED टीवी A35*4 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है।

थॉमसन एयर कूलर्स

थॉमसन एयर कूलर्स 40, 55, 60, 75, और 95 लीटर मॉडल्स में पेश किए गए हैं और पर्सनल और डेजर्ट कैटेगरी में हैं। इसमें 60-लीटर कैपेसिटी वाला पर्सनल स्मार्ट एयर कूलर भी है, जो रिमोट कंट्रोल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इससे कमरे में कहीं से भी फैन स्पीड और स्विंग सेटिंग्स को एडजस्ट किया जा सकता है। ऑटोमैटिक शट-ऑफ के लिए टाइमर भी सेट कर सकते हैं।

JioTele OS वाला पहला स्मार्ट TV

थॉमसन ने कुछ समय पहले भारत में एक नया 43-इंच का QLED टीवी लॉन्च किया था, जिसमें लेटेस्ट JioTele OS है। ये जियो के नए ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला स्मार्ट टीवी है और इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी गई है। QLED स्क्रीन के साथ ये टीवी ढेर सारी खासियतों से लैस है और इसमें पॉपुलर OTT ऐप्स भी मिलते हैं। कंपनी ने वादा किया है कि इसमें भारत के लिए खास तौर पर बनाया गया कंटेंट देखने को मिलेगा।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे