ऑटोमोबाइल

Best Bikes List: ये है भारत की 150cc में सबसे धांसू माइलेज वाली बाइक्स, रेट में भी है सबसे सस्ती

ऑटो डेस्क, Best Bikes List :- हर कोई कम कीमत पर अच्छी माइलेज और कम मेंटिनेस कॉस्ट वाली बाइक खरीदना चाहता है. अगर आप भी इन दिनों नई बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपकी बाइक 150सीसी-160सीसी तक हो तो आज हम आपके लिए कुछ शानदार बाइक के ऑप्शन लेकर आए हैं. इन विकल्पों में से आप अपने लिए किसी भी बाइक को चुन सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bajaj Pulsar NS 200

Honda SP160/यूनिकॉर्न

हालिया समय में होंडा  150-160cc सेगमेंट में यूनिकॉर्न और SP160 Sale करती है. दोनों मॉडल समान 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ मौजूद हैं. यूनिकॉर्न में यह इंजन 60kmpl माइलेज जबकि SP160 में 65kmpl माइलेज (क्लेम्ड) देने में सक्षम है.

Bajaj Pulsar N160

बजाज पल्सर एन160 परफॉर्मेंस के साथ-साथ 51.6 किमी प्रति लीटर (एआरएआई-रेटेड) माइलेज भी देती है. पल्सर N160 की कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Bajaj Pulsar N150

पल्सर एन150 अपने बड़े और ज्यादा पावरफुल मॉडल पल्सर N160 की अपेक्षा कम माइलेज देती है. नई Generation की 150cc पल्सर 47kmpl का माइलेज (क्लेम्ड) दें सकती है.

Hero Xtreme 160R

हीरो Xtreme 160R में 160cc, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 8,500rpm पर 15bhp और 6,500rpm पर 14Nm उत्पन्न कर सकता है. यह 49 किमी प्रति लीटर का माइलेज (क्लेम्ड) देने में सक्षम  है.

TVS Apache RTR 160

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 159.7cc एयर-कूल्ड इंजन आता है, जो 15.82bhp और 13.85Nm आउटपुट दे सकता है. टीवीएस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अपाचे आरटीआर 160 से 60kmpl का माइलेज देती है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button