ऑटोमोबाइल

Best Mileage Bikes: मामूली कीमत में ज्यादा माइलेज देती हैं ये 5 बाइक्स, साथ ही मिलते है ये शानदार फीचर्स

ऑटोमोबाइल :- अगर आप भी नई Bike खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से ग्राहकों के बजट पर बहुत असर पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी Best Mileage Bikes लेना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी पांच बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत आपके Budget में है और इन बाइकों में माइलेज की भी टेंशन नहीं है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

tvs bike

  • Bajaj Platina

Bajaj Platina: अगर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की बात करें तो सबसे पहले बजाज की प्लैटिना का नाम जरूर आता है. इस बाइक में आपको 115.45 cc का bs6 इंजन मिलता है. यह 8.44 bhp की पावर पर 9.81 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है . इस बाइक की बाजार में कीमत लगभग ₹67000 है. यह बाइक अपने ग्राहक को 1 लीटर Petrol में 70 से 80 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.

  • Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe : सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली लिस्ट में एक और बाइक शामिल है. जिसका नाम हीरो एचएफ डीलक्स है. इस बाइक में आपको 97 पॉइंट 2 सीसी का इंजन मिलता है जो कि 7 पॉइंट 91 बीएचपी की पावर पर 8.05 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है. यह बाइक लगभग आपको ₹61000 में मिलती है .1 लीटर पेट्रोल से इस बाइक को आप 65 से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

  • Bajaj City 125 X

Bajaj CT 125X : अगर हम सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक का जिक्र करे तो बजाज की बाइक का नाम जरूर आता है. इसमें आपको 124.4 सीसी का इंजन मिलता है और साथ ही 0.9 @ 8000 आरपीएम पावर पर 11nm 5500 टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह बाइक आपको 59 पॉइंट 6 किलोमीटर तक माइलेज देती है  इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग ₹75000 हैं.

  • Honda City 110

Honda CD110 : ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में हौंडा की भी बाइक शामिल है. होंडा सीडी 110 का भी नाम ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में आता है. इस बाइक में 109 पॉइंट 51 सीसी का इंजन लगा हुआ है. यह 9 पॉइंट 30 एमएम और 5500 आरपीएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹47398 से लेकर ₹75179 तक जाती है.

  • TVS Star City Plus

TVS Star City Plus : ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में टीवीएस स्टार सिटी प्लस का भी नाम आता है. इस बाइक में आपको 109.7 सीसी का इंजन दिया जाता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹70000 है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 से 80 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. यह बाइक 8.7 और 4500 का टॉर्क जनरेट करती है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button