भव्य बिश्नोई की शादी बनी चर्चा का विषय, 7 राज्यों से जुड़ेंगे चार लाख से ज्यादा मेहमान
हिसार :- हरियाणा के हिसार जिले में पिछले काफी वर्षों से बिश्नोई परिवार का दबदबा रहा है. इन दिनों भी हिसार के पूर्व CM भजनलाल का पोता भव्य बिश्नोई विधायक पद पर है. जैसा कि आप जानते ही हैं भव्य बिश्रोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई की शादियों की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है, इन दिनों चैतन्य और भव्य बिश्नोई की शादी काफी चर्चाओ का विषय बनी हुई है. क्योंकि इस शादी में न केवल हरियाणा से बल्कि देश के 7 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के VVIP और आम आदमी पार्टी के लोगों को बुलावा दिया जाएगा.
हिसार में चार लाख लोगों को बांटे जाएंगे कार्ड
जानकारी के लिए बता दे की 8 दिसंबर को दोपहर बाद चैतन्य का उत्तराखंड से और भव्य बिश्नोई का राजस्थान के काकड़ा गांव से डोरा आया है, और आज यानी की 9 दिसंबर से शादी के Card भेजने का कार्य शुरू किया जाएगा. केवल हिसार जिले के 4 लाख लोगों को पीले चावल के साथ Card बांटने का कार्य किया जाएगा. इतना ही नहीं भव्य और चैतन्य के पिता कुलदीप बिश्नोई ने पहले ही कुछ गाँव के ग्रामीणों को मौखिक रूप से भी न्योता दिया है. हिसार लोकसभा क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई सांसद रह चुके हैं, इनका इस्तीफा देने के बाद उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से विधायक बनें थे.
कार्ड छपकर हुए तैयार
आदमपुर सीट से विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई राजस्थान के काकड़ा निवासी एवं IAS अधिकारी परी से हुई है, जबकि उनके भाई चैतन्य की सगाई उत्तराखंड की सृष्टि से हुई है. दोनों परिवारों की डेस्टिनेशन वेडिंग Planing राजस्थान में की गई है. वही 26 दिसंबर को प्रतिभोज का कार्यक्रम रहने वाला है. इसके साथ ही करीब 10 दिन पहले ही पकवान बनवाना भी शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल हिसार जिले में बांटे जाने वाले चार लाख कार्ड छपकर आ चुके हैं और जल्द ही इन्हें बांटने का कार्य किया जाएगा.