बिग ब्रेकिंग

TMKOC: ‘भिड़े’ को सबसे पहले पता थी ‘रोशन भाभी’ के शोषण वाली बात, अब दिया ये बड़ा बयान

मनोरंजन डेस्क :-  तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (TMKOC) पिछले काफी लंबे समय से दर्शकों के दिल पर छाया हुआ है. इस शो में आम आदमी से जुड़ी समस्याएं दिखाई जाती है जिससे लोग इससे जल्दी जुड़ पाते हैं. सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन धीरे-धीरे इस शो के कलाकार शो को छोड़कर जा रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री भी शो छोड़ चुकी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

taarak mehta ka ooltah chashmah tmkoc

भिड़े को पता था सब पहले से 

जेनिफर ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. जिसके चलते यह शो हर दिन Controversy में फंसता जा रहा है. इसी के चलते जेनीफर मिस्त्री ने एक Interview दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि Show में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को उनके सेक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में सबसे पहले पता चला था मगर उन्होंने कुछ भी नहीं किया. जेनिफर मिस्त्री ने अपने इंटरव्यू में जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बबिता जी का Character Play करने वाली मुनमुन दत्ता से उनके अच्छे संबंधों के बारे में भी बात की है.

पहले नहीं करने वाली थी केस 

हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ हुई बातचीत में जेनिफर मिस्त्री ने मंदार चंदवादकर पर बात करते हुए बताया ,’ जब उन्होंने खिलाफ में बात बोली तो वह चौंक गई थीं कि यह ऐसे कैसे बोल सकता है, वही था जो सारी बात जानता था, जब से शो शुरू हुआ उसके एक-दो साल बाद से उसकी पत्नी, हमारी, सबकी अच्छी बनती थी. जेनिफर ने साथ ही कहा कि Sexual Harassment के बारे में सबसे पहले मंदार को पता चला था.’ जेनिफर ने कहा कि वह पहले केस नहीं करने वाली थीं मगर फिर कुछ चीजों के बाद उन्होंने एक बिना Sign किया हुआ ड्राफ्ट सोहेल को डराने के लिए व्हॉट्सएप पर Send किया.

Jennifer ने कहा फैक्ट अपनी जगह है 

इसके बाद मंदार ने उन्हें कई Phone और मैसेज किये, और जब बात हुई तो मंदार ने कहा, तुम सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस करने वाली हो, शो के बारे में तो सोचो.’ जेनिफर ने आगे बताया कि ‘ मैंने उसे जवाब में यही कहा कि शो चलता रहेगा मेरी दुआएं हैं भाई लेकिन Fact अपनी जगह है. तुम्हें हर चीज पता है, सिंगापुर में क्या हुआ वो भी तुम्हें मालूम है.’ जेनिफर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, ‘सिंगापुर में जो हुआ था वह मंदार को पता था, लेकिन उसने कुछ नहीं किया…’

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button