Bhiwani News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, सरकार काटने जा रही है ये बिजली कनेक्शन
भिवानी, Bhiwani News :- सरकार की तरफ से कुछ बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है. दरअसल भिवानी जिले के बीटीएम चौक स्थित बिजली विभाग के उपमंडल कार्यालय में वीरवार को अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस Meeting के दौरान कार्यकारी अभियंता कुलदीप मोर ने उपमंडल अधिकारी रजनीश तिवारी को निर्देशित किया.
6 महीनो से बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं के काट दिए जाएं कनेक्शन
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस भी उपभोक्ता का बिजली बिल पांच हजार या इससे ज्यादा है या फिर पिछले 6 महीने से बिजली बिल बकाया हो, उन सभी के Connection काट दिए जाए. उन्होंने बताया कि जो भी उपभोक्ता गांव में अपना मकान छोड़कर शहर में आ चुके हैं और उनके गांव के घर का बिल बकाया है उस बकाया Bill कों उपभोक्ता के शहर के बिजली बिल में जोड़ा जाए.
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए लगाए जाए नए ट्रांसफार्मर
उन्होंने निर्देश जारी किए कि शहर का Survey किया जाए व खराब बिजली मीटरों को बिल की आधी राशि भरकर जल्द बदला जाए. इसके अतिरिक्त खराब Line व Poll कों जल्द ठीक किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को होने वाली Problems से छुटकारा मिल पाये. इसके अतिरिक्त बिना किसी बाधा के बिजली आपूर्ति पहुंचाने के लिए नए Transformar भी लगाए जाएं. उन्होंने Staff को सख्त निर्देश जारी किए है कि किसी भी उपभोक्ता का बिल बकाया नहीं बचना चाहिए.