भिवानी न्यूज़खेती बाड़ी

Bhiwani News: खेती छोड़ इस किसान से शुरू की किन्नू व मौसमी की बागवानी, आज 30 लाख सालाना हो रही कमाई

बाढड़ा :- दिन प्रतिदिन बढ़ रही बेरोजगारी ने युवाओं का हाल बेहाल कर रखा है. लोग रोजगार पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसनें नौकरी के जरिए नहीं बल्कि Crops के जरिए ऐसा मुकाम हासिल किया है जिसकी चर्चा आसपास के शहरों में भी है. हम बात कर रहे हैं बाढ़ड़ा निवासी महेंद्र सिंह की जिसने परंपरागत खेती छोड़कर बागवानी खेती पर जोर दिया और आज लाखों की Income कमा रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

badhra news

बागवानी खेती से कमा रहा दोगुना मुनाफा 

महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने वर्ष 2007 में 4 एकड़ जमीन में मौसमी और Red माल्टा का बाग लगाया था जोकि धीरे- धीरे बढ़ाकर 7 एकड़ में फैला दिया है. जैसे- जैसे दायरा बढ़ता गया किसान ने मौसमी और किन्नू की Crops करनी भी शुरू कर दी. किसान ने बताया कि परंपरागत खेती से उसे इतनी बचत नहीं हो पा रही थी इसलिए उसने बागवानी खेती करने का निर्णय किया. आज वह अपने इसी निर्णय की वजह से दुगनी Income कमा रहा है.

लोगों को दे रहे बागवानी खेती करने की सलाह 

किसान महेंद्र सिंह ने बताया कि बागवानी खेती के जरिए 25 से 30 लाख रुपए वार्षिक कमाई कर रहा है. उसने बताया कि उसने स्वयं अपने खेत में पौधे लगाकर तैयार किए थे और अबकी बार भी किसान नें 7 एकड़ में Red माल्टा और मौसमी का बाग लगाया है. इससे आगामी 2-3 वर्षों में आमदनी होनी शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं वह अब अन्य किसानों को भी बागवानी करने की सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि बागवानी फसलों के आसपास ज्यादा गहरी जुताई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे जड़ कटने का खतरा बना रहता है.

किसानों के हित में कर रही कार्य 

महेंद्र सिंह नें बताया कि आज उन्हें देखकर गांव के कई अन्य किसान भी बागवानी खेती से जुड़े हैं. इतना ही नहीं उसके सगे भाई धर्मेंद्र सिंह ने 12 एकड़, जोगेंद्र सिंह ने 9 एकड़ और महिपाल ने 14 एकड़ में बाग लगा रखा है. कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण नें कहा कि किसानो की आर्थिक स्तिथि में सुधार लाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. सरकार हमेशा ही किसानो और पशुपालको के हित में कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button