Bhiwani News: भिवानी डिपो में शामिल हुए रोडवेज के तीन नए जहाज, अब इन रूटों पर किया जाएगा संचालन
भिवानी, Bhiwani News :- जैसा की आपको पता है कि भिवानी डिपो में पिछले काफी समय से बसों की कमी है, जिस वजह से यात्रियों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में इससे जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दे की भिवानी डिपो में तीन नई बसों को शामिल किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इन तीनों ही बसों संचालन लंबे रूटों पर किया जाएगा, जिससे यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा का लाभ मिलने वाला है.
भिवानी डिपो में शामिल हुई तीन नई बसे
भिवानी डिपो को मिलने वाली तीन नई बसों का संचालन गुरुग्राम और दिल्ली रूट पर किया जाएगा, अभी तक दिल्ली के लिए 7 बसें रवाना होती थी, परंतु अब दिल्ली के लिए 8 और गुरुग्राम के लिए 6 बस चलाई जाएगी. भिवानी डिपो में बसों के शामिल होने के बाद कुल बसों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है. वही नारनौल डिपो में भेजी गई 85 बसें भी अब वापिस लौट आई है. अब इन सभी बसों को अपने निर्धारित समय के अनुसार चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा का लाभ मिलने वाला है.
इन रूटों पर किया जा रहा है बसों का संचालन
जानकारी देते हुए बताया गया कि भिवानी डिपो की कुल 224 बसों में से 44 बसें तोशाम सब डिपो के पास है और 47 बस लोहारू सब डिपो के पास भेजी गई है, बाकी 133 बसों का संचालन भिवानी बस स्टैंड से ही किया जा रहा है. हर दिन भिवानी से 71 से अधिक रूटों पर बसें चल रही है. मुख्य रूटों पर 7 से 8 बसें चलाई जा रही है. जिस वजह से यात्रियों को भी बेहतर सुविधा का लाभ मिल रहा है. लोकल रूट पर सामान्य बसों को चलाया जा रहा है, किसान आंदोलन की वजह से भी दिल्ली रूट की बसों का संचालन करने में परेशानी आ रही है. इसके अलावा, बाकी सभी बसों का संचालन शेड्यूल के हिसाब से ही हो रहा है.
I have some information about sexual rackets in bhiwani,kindly contact with me pls