Bhiwani News: भिवानी में सरकारी स्कूल के अध्यापक ने गुरु के रिश्ते को किया कलंकित, क्लास रूम में ही 11वीं की छात्रा से साथ…..
भिवानी :- बच्चों के लिए शिक्षा एक ऐसा मार्ग है जो उसे सही- गलत, अच्छे- बुरे की पहचान करवाती है. मनुष्य के जीवन में अच्छा और बेहतर ज्ञान होना बेहद जरूरी है. ज्ञान देने के लिए एक अच्छे Teacher का होना भी बेहद जरूरी है. शिक्षक गुरु के समान होता है जो बच्चों का सही मार्गदर्शन करता है. जब वही Teacher हैवान बन जाए तो दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं बचता जिस पर विश्वास किया जाए. भिवानी के एक गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक अध्यापक के द्वारा एक छात्रा के साथ Classroom में अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है.
पीड़ित छात्रा ने सदर पुलिस थाना भिवानी में दी शिकायत
भिवानी जिले के एक गांव की साढे 17 साल की नाबालिग छात्रा नें सदर पुलिस थाना भिवानी को शिकायत देते हुए बताया कि वह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा है. उसने बताया कि वह 25 July को मैथ की कक्षा में आगे के बेंच पर बैठी थी परंतु मैथ अध्यापक ने उसे उठकर पिछले बेंच पर बैठने के लिए कहा, जिस कारण वह अपनी सहेली के पास पिछले बेंच पर जाकर बैठ गई. तब Math अध्यापक ने उसकी Friend को अगले बेंच पर बैठा दिया और खुद उसकी जगह आकर बैठ गया.
अध्यापक नें की अश्लील हरकत
पीड़ित छात्रा नें बताया कि Teacher उसके पास बैठकर उससे बात करते हुए उसकी पीठ पर हाथ रखकर उसे अपनी तरफ खींचने लगा और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. छात्रा ने कई बार उस Bench से उठने की कोशिश की लेकिन Teacher नें जबरन उसे वहीं बैठाएं रखा. छात्रा का आरोप है कि घंटी खत्म होने के बाद भी उसने छात्राओं को वहीं बैठाए रखा. छुट्टी होने के बाद छात्रा जब घर लौटी तो उसने सारी बात अपने पिता और दादा- दादी को बता दी. परिजनों ने तुरंत पीड़ित लड़की के साथ आरोपी अध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवा दी.
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
भिवानी सदर पुलिस थाने के SHO रमेश चंद्र नें जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर अध्यापक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दर्ज शिकायत के आधार पर अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी अध्यापक को Court में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार में भेज दिया गया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.