अंबाला कैंट स्टेशन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी के तीन डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त
अंबाला :- सोमवार सुबह अंबाला कैंट स्टेशन (Ambala Cantt Station) से एक मालगाड़ी डांगरू के लिए रवाना हुई थी. तभी अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन यार्ड पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही की डिब्बे उतरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. परंतु एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तीनों डिब्बों को वापस पटरी पर चढ़ाया गया. Railway अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं.
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरी
कल सुबह अंबाला कैंट Railway Station यार्ड पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यह माल गाड़ी अंबाला कैंट से डांगुरु लुधियाना की तरफ जा रही थी. तभी अचानक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. फिलहाल रेलवे अधिकारी इस मामले की अच्छे से छानबीन कर रही हैं. अगर इस हादसे में किसी स्टाफ की लापरवाही मिली तो गाज गिरनी तय है.
यात्रियों को भी हुई काफी परेशानी
सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी अपना सामान लेकर लुधियाना से होते हुए डांगुरु की ओर रवाना हुई थी. गाड़ी अभी अंबाला कैंट के रेलवे यार्ड में ही थी कि अचानक से मालगाड़ी के तीन पहिए तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरते ही इसकी जानकारी रेलवे स्टाफ को दी गई. रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में लग गए. रेलवे की इंजीनियरिंग स्टाफ भी मौके पर वहां पहुंच गए. कर्मचारियों ने लगभग एक घंटा कड़ी मेहनत की उसके बाद मालगाड़ी के डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया. इसके बाद ही माल गाड़ी स्टेशन से रवाना हुई. यह हादसा होने के कारण 1 घंटे तक काफी सारी गाड़ियां इससे प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मामले की चल रही है जांच पड़ताल
रेलवे स्टेशन अधीक्षक राम का कहना है कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे कैसे उतर गए इसकी जांच अभी की जा रही है. इंजीनियर अगले 2 या 3 दिन के अंदर अपनी जांच Report तैयार कर लेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हम मामले का खुलासा कर पाएंगे. फिलहाल तीनों डिब्बों को पटरी पर फिर से चढ़ा दिया गया है और गाड़ी को रवाना कर दिया गया है.