CM मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, अब गरीब परिवारों की बेटियां कॉलेज में फ्री करेंगी पढाई
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए नई नई योजनाएं लागू कर रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं लागू कर रही है. पानीपत में जन आशीर्वाद रैली के दौरान CM मनोहर लाल खट्टर नागरिकों को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है वही लड़कियों के लिए तो शिक्षा ओर भी ज्यादा जरुरी हो जाती है क्योँकि वह 2 परिवारों को संभालती है.
लड़कियों को दी जाएगी निशुल्क कॉलेज में शिक्षा
पानीपत में हुई जन आशीर्वाद रैली के दौरान CM ने घोषणा करते हुए कहा कि गरीब परिवार की लड़कियों को जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है उनको Private और सरकारी दोनों तरह के कॉलेजों में Free शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा जिन लड़कियों की पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख से 3 लाख रूपये तक है उनसे आधी फीस वसूली जाएगी और शेष आधी Fees प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहां कि समालखा नगरपालिका को अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा दे दिया गया है.
CM ने की यह घोषणाएं
इसके अलावा सीएम ने बताया कि जल्द ही पानीपत के समालखा के 50 बेड के CHC को अपग्रेड कर 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने समालखा नारायण फाटक पर अंडरपास बनाने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने चुलकाना धाम में 2 करोड रुपए से सौंदर्यकरण करने का ऐलान किया. वहीं CM नें बापौली गांव में एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से सब्जी मंडी तैयार करने का भी ऐलान किया. इतना ही नहीं सीएम ने रविदास समाज, कश्यप समाज के भवनों के लिए 11-11 लाख रुपयों का अनुदान देने की भी बात कही.
5 प्रकार के S पर करेगी कार्य
जन आशीर्वाद रैली के दौरान CM नें बताया कि हरियाणा सरकार ने अब तक पानीपत के समालखा में 57 घोषणाएं की है जिनमें से 42 घोषणाएं पूरी की जा चुकी है, और शेष घोषणाएं भी जल्द पूरी की जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गन्नौर में 500 एकड़ में 5600 करोड़ की लागत से मंडी तैयार की जा रही है. हरियाणा सरकार “एक हरियाणा एक सिद्धांत” पर कार्य करते हुए S- शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन अधिवेशन, स्वाभिमान सुशासन सेवा देना सुनिश्चित किया है.