नारनौल के दौरे पर डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान, अब प्रति व्यक्ति 2000 रूपए के हिसाब से पंचायतों को मिलेगा ग्रांट
नारनौल :- हाल ही में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से नारनौल का दौरा किया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के कार्यों पर फोकस कर रही है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से सभी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए प्रति व्यक्ति ₹2000 प्रतिवर्ष पंचायत के खाते में भेजे जाने को लेकर भी जानकारी दी गई. इसके जरिए ग्राम पंचायत अपने हिसाब से गांव का विकास करवा पाएगी. आज की यह खबर नारनौल में रहने वाले लोगों के लिए बेहद ही खास होने वाली है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया नारनौल का दौरा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शहरपुर, बड़गांव, नूनी कला, डोहर कलां आदि गांवो की जनसभाओं को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर अब एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे है. इसी वजह से हरियाणा प्रदेश अब खेल, उद्योग आदि क्षेत्रों में अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी आगे आ रहा है. पिछले काफी दशको से नारनौल- दादरी सड़क मार्ग के कारण महेंद्रगढ़ जिला पिछड़ापन का शिकार है.
300 करोड़ रुपये के खर्चे से बनेगा यह मार्ग
बीजेपी – JJP सरकार की तरफ से इस मार्ग पर 300 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.अब यह कार्य अपने अंतिम चरणों में है. इस दौरान डिप्टी सीएम के सामने कई प्रकार की मांगे भी रखी गई जैसे कि ई- लाइब्रेरी, विभिन्न रास्तों से संबंधित मांगे भी उठाई गई. जल जीवन मिशन के तहत गांव में पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी जल्द ही किया जाएगा. इसके अलावा भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से कई जरूरी ऐलान किए गए.