करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, महंगाई भत्ते में सिर्फ बढ़ेंगे 360 रुपए
नई दिल्ली :- सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट सामने आया है। 1 जनवरी 2016 को नया वेतन आयोग लागू हुआ था। इसके बाद 1 करोड़ 15 लाख सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हर छह महीने में महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में बढ़ौतरी होती आई है। वहीं, इस बार भी कर्मचारियों के लिए होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का एलान हो सकता है।

कब से लागू होगा महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर छह महीने में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संसोधन किया जाता है। हर संसोधन के बाद कर्मचारियों की सैलरी में आम तौर पर बढ़ौतरी (DA Hike Update) ही होती है। देश में बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर कर्मचारियों के लिए यह फैसले लिए जाते हैं। जनवरी और जुलाई से इस बढ़ौतरी को लागू माना जाता है। वहीं, इसकी घोषणा आम तौर पर होली के आसपास मार्च में और दिवाली के आसपास अक्तूबर में होती है। फिलहाल महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा।
करोड़ों कर्मचारियों पर पड़ेगा प्रभाव
सरकार इस सप्ताह करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ौतरी का बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्र सरकार होली यानी 14 मार्च 2025 के त्यौहार से पहले अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है।
बुधवार को हो सकता है एलान
इस सप्ताह बुधवार को कैबिनेट बैठक होनी है। उम्मीद की जा रही है कि डीए बढ़ौतरी का ऐलान इसी बैठक के बाद किया जा सकता है। वहीं, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ें आने के बाद कर्मचारियों (DA Hike) का झटका लगा है। दिसंबर के आंकड़ों में महंगाई घटी है, ऐसे में कर्मचारियों को तीन से चार प्रतिशत की बढ़ौतरी की उम्मीद थी, जो अब धुमिल होती दिख रही है और 2 प्रतिशत का इजाफा ही होने की उम्मीद है।
55 प्रतिशत होने पर इतनी होगी सैलरी और पेंशन
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन के मौजूदा 53 प्रतिशत स्तर से बढ़कर 55 प्रतिशत हो सकता है। पिछली बार महंगाई भत्ता (DA Hike) 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मिला था। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत 18000 रुपये बेसिक सैलरी मिल रही है। इसपर महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत है, जिससे महंगाई भत्ता 9540 रुपये मिल रहा है। वहीं महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 360 रुपये बढ़ सकता है, जिससे महंगाई भत्ता 9900 रुपये हो सकता है। वहीं, कर्मचारियों की पेंशन 9000 रुपये प्रतिमाह है। कर्मचारियों की सैलरी में 53 प्रतिशत महंगाई राहत (DR Hike) मिल रही है। जो दो प्रतिशत बढ़कर 55 प्रतिशत हो सकता है। पेंशनर्स को 53 प्रतिशत के हिसाब से 4770 रुपये मिल रहा है। जिसमें 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद यह 180 रुपये बढ़कर 4950 रुपये पहुंच गया है।