Haryana Newsहरियाणा बोर्ड

HTET पास 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, अब भर्ती में नहीं मिलेगा मौका

चंडीगढ़ :- हरियाणा में TGT के 7471 पदों पर निकली भर्ती में हरियाणा सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है.  अब सरकार की तरफ से इस भर्ती में 2015 में HTET पास करने वाले लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है. इस मामले में हजारों अभ्यर्थी परेशानी में आ गए हैं. अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि  उन्हें अवसर नहीं दिया गया तो अभ्यर्थियों द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा और वह Court भी जा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm

आयोग ने भर्ती को ले लिया था वापिस

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सितंबर, 2022 में टीजीटी के लिए 7471 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये थे. हरियाणा सरकार के नियम के अनुसार उस वक़्त जिन उम्मीदवारों ने 2015 में एचटेट पास किया था वो अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य थे, क्योंकि उनके प्रमाण पत्रों की वैधता 7 साल मान्यता के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 तक थी. सरकार द्वारा TGT के Service Rules में संशोधन करने के लिए भर्ती को वापस ले लिया गया था.

23 फरवरी से 15 मार्च तक मांगे गए हैं ऑनलाइन आवेदन 

10 फरवरी, 2023 को शिक्षा विभाग की तरफ से नए सेवा नियम निर्धारित किये गए थे. बाद में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फिर से से इन पदों पर भर्ती निकाली और 23 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.  इनमें सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, कला, संगीत विषय के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आयोग ने विज्ञापित की गई भर्ती में साफ लिखा है जो अभ्यर्थियों आवेदन करेंगे उनके सभी प्रमाण पत्र वैध होने चाहिए. यदि Certificate वैध नहीं हैं तो ऑनलाइन सिस्टम उनकी Application मानेगा नहीं.   इसी वजह से उम्मीदवारों की समस्या बढ़ गई है.  आप सभी जानते हैं कि जब इस भर्ती को वापस लिया गया था तो एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि जब भी यह भर्ती निकलेगी तो उसमें 2015 में HTET पास वालों को अवसर दिया जाएगा क्योंकि भर्ती सरकार ने वापस ली थी और उस समय वह सभी योग्य थे.

मेवात कैडर के पद

  • हिंदी 106
  • संस्कृत 212
  • उर्दू 100
  • विज्ञान 234
  • गणित 93
  • संगीत 01
  • शारीरिक शिक्षा 246
  • आर्ट्स 260
  • सामाजिक विज्ञान 83
  • गृह विज्ञान 06

शेष हरियाणा के लिए पद

  • अंग्रेजी 1751
  • गृह विज्ञान 73
  • संगीत 10
  • शारीरिक शिक्षा 821
  • आर्ट्स 1443
  • संस्कृत 714
  • साइंस 1297
  • उर्दू 21

PGT भर्ती में हुई थी समस्या 

इससे पहले, पीजीटी की भर्ती में भी हजारों अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा था. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2019, 2020 व 21 में टीजीटी और पीजीटी के लिए 9361 पदों पर भर्ती जारी की थी. बाद में सरकार ने इनको वापस लिया था और पीजीटी की भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अपेक्षा हरियाणा लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी. दिसंबर, 2022 में HPSC ने 4476 पीजीटी पदों पर भर्ती निकाली. इस भर्ती में HSSC की तरफ से  अभ्यर्थियों को वादा किया गया था कि जब भी भर्ती फिर से निकलेगी तो उन्हें आयु और फीस में छूट दी जाएगी लेकिन HPSC के अड़ियल रवैये के चलते मुख्य सचिव को दखलअंदाजी करनी पड़ी और इसके बाद अभ्यर्थियों को इसका लाभ दिया गया.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button