फाइनेंस

बैंक में खाता खुलवाने के नियम में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ OTP से खुल जाएगा आपका अकाउंट

नई दिल्ली :- पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने 89वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर आधार-ओटीपी बेस्‍ड अकाउंट खोलने और एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (FPI) बैंकिंग फैस‍िल‍िटी शुरू की हैं. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया यह पहल पर्सनल और कॉरपोरेट कस्‍टमर, दोनों को आसान बैंकिंग सर्व‍िस मुहैया कराने के ल‍िए तैयार की गई है. चेन्‍नई हेड ऑफ‍िस वाले बैंक ने आधार ओटीपी (स‍िंगल यूज पासवर्ड) बेस्‍ड अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है, जिससे कस्‍टमर बैंक की वेबसाइट के जर‍िये आसानी से सेव‍िंग अकाउंट खोल सकेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bank

ओटीपी बेस्‍ड ई-केवाईसी

बैंक ने कहा, ‘यह डिजिटल प्रोसेस भारतीय रिजर्व बैंक के (RBI) के ‘आधार’ ओटीपी-बेस्‍ड ई-केवाईसी (e-KYC) दिशानिर्देशों के अनुसार काम करता है. इससे सेफ और परेशानी-मुक्त एक्‍सपीर‍ियंस म‍िलता है. कम से कम डॉक्‍यूमेंट के साथ, कस्‍टमर जल्दी से और तय न‍ियमों के अनुसार लेनदेन की ल‍िम‍िट के तहत अकाउंट खोल सकते हैं.’ इसी तरह, कॉरपोरेट बैंकिंग में ऑटोमेशन की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए, इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा कि उसने एपीआई बैंकिंग सर्व‍िस शुरू की है, जिसके तहत कॉरपोरेट कस्‍टमर ‘वास्तविक समय’ के आधार पर सीधे अपनी लेखा प्रणालियों से लेनदेन और अंतर-बैंक ट्रांसफर कर सकेंगे.

क्‍या है आधार बेस्‍ड अकाउंट?

आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट एक ऐसा बैंक खाता है, जिसे आपके आधार नंबर का यूज करके ओपन और ऑपरेट क‍िया जा सकता है. इसमें एक ओटीपी के आधार पर अकाउंट खोला जा सकता है. इसे आधार नंबर के जर‍िये खोला जा सकता है. इस प्रोसेस में ज्‍यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती.

आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट के फायदे

आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट खोलने का प्रोसेस बहुत आसान है. इसके लिए आपको ब्रांच में जाने और ढेर सारे कागजात जमा करने की जरूरत नहीं है. आप अपना आधार नंबर और कुछ बुनियादी जानकारी देकर आसानी से अकाउंट खोल सकते हैं. आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट में आपको पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में केवल अपना आधार कार्ड जमा करना होता है. इससे कागजी कार्रवाई कम हो जाती है और अकाउंट खुलने का प्रोसेस फास्‍ट हो जाता है. आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट आधार नंबर से जुड़े होते हैं, जो एक विशिष्ट पहचान संख्या है. इससे आपके खाते की सुरक्षा बढ़ जाती है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button