हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इन महिलाओं और पुरुषों की बनेगी अलग Family ID
सिरसा :- सभी जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न योजनाओ से जोड़ने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र लागू किया गया है. आज परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही गरीब परिवारों की पहचान कर उन्हें विभिन्न योजनाओ से जोड़ा जा रहा है. हरियाणा सरकार ने अब Family ID में कई बड़े बदलाव किए है अब से Family ID में मोबाइल नंबर Update किया जा सकेगा और तलाकशुदा पति-पत्नी भी अलग-अलग आईडी बनवा पाएंगे.
तलाक के पेपर करने होंगे अपलोड
हरियाणा में कुल 13,73,768 जनसंख्या है जिसमें से 3,62,588 जनसंख्या की पीपीपी है. बहुत से पति पत्नी ऐसे हैं जिनके तलाक हो चुके हैं, लेकिन ऐसे पति पत्नी का परिवार पहचान पत्र एक ही है. सरकार ने ऐसे पति पत्नियों के लिए नए PPP पोर्टल में बदलाव किया है जिससे पति या पत्नी का नाम PPP से डिलीट हो जाएगा और दोनों की अलग-अलग PPP आईडी बनाई जा सके. इसके लिए Portal पर तलाक के पेपर अपलोड करने होंगे.
PPP आईडी में हुए 20 बदलाव
तलाक के पेपर Upload होने पर पति-पत्नी में से जिसके पास बच्चे रहते होंगे अथवा जिसके साथ बच्चे रहते हैं उसके नाम और उसके बच्चों के नाम के अलावा अलग रहने वाले पति या पत्नी का नाम स्वतः PPP से डिलीट हो जाएगा और वह अपना अलग पीपीपी आईडी बनवा पाएगा. सिरसा जिले में ऐसे 50 तलाकशुदा लोग है जिन्होंने अपने पति- पत्नी का नाम PPP आईडी से डिलीट करने के लिए आवेदन किए हुए हैं. इसके अलावा फैमिली आईडी में स्प्लिट का भी Option आ गया है, अगर लड़की की शादी दूसरे स्टेट में होती है तो PPP बन सकती है.
बुजुर्गों के लिए किया गया बदलाव
हाल ही में परिवार पहचान पत्र में कुल 20 बदलाव किए हैं. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि सिरसा जिले में 8000 बुजुर्गों के जन्मदिन वेरीफाई किए जाने हैं जबकि शहर में 3800 बुजुर्ग ऐसे हैं जोकि 60 साल से ऊपर है, लेकिन उनकी Date Of Birth फैमिली आईडी में अपडेट नहीं है. ऐसे में बुजुर्गों की जन्म तिथि वेरीफाई करने के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे. करीब 500 बुजुर्गों की जन्म तिथि वेरीफाई हो चुकी है जबकि 70,299 बुजुर्गों की जन्म तिथि इसी वर्ष वेरीफाई की जानी है.