RBI का बड़ा फैसला, अब ये दो बड़े बैंक होने जा रहे है मर्ज
नई दिल्ली :- रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए दो बैंकों के मर्ज करने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि RBI की तरफ से फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को विलय करने की मंजूरी दे दी गई है. 1 अप्रैल 2024 से फिनकेयर की सभी ब्रांच एयू एसएफबी के नाम से काम करने वाली है. इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर के एयू स्मॉल फाइनेंस Bank की स्थिति और भी मजबूत होने वाली है.
RBI ने इन बैंकों को मर्ज करने का लिया बड़ा फैसला
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एयू स्मॉल फाइनेंस Bank 30 अक्टूबर 2023 को फिनकेयर स्मॉल Finance बैंक के साथ मर्ज करने को लेकर ऐलान किया गया था. बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि शेयरहोल्डर से मंजूरी मिलने के बाद आरबीआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से नियमों के अनुसार इजाजत के लिए प्रयास किए जाएंगे. एयू Small फाइनेंस बैंक ने बताया कि फिनकेयर के प्रमोटर्स लगभग 700 करोड रुपए की पूंजी इस मर्ज के बाद लगाएंगे.
इस प्रकार किया जाएंगे Share का वितरण
इस सौदे के तहत गैर- लिस्टेड फिनकेयर के शेयरहोल्डर्स को उनके प्रत्येक 2000 शेयरों के बदले लिस्टेड एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे. इन दोनों ही बैंकों के मर्ज होने के बाद फिनकेयर एसएफबी के एमडी और CEO राजीव यादव एयू के डिप्टी सीईओ बनने वाले हैं. सोमवार के दिन ही एक और बड़ा फैसला लेते हुए आरबीआई की तरफ से आईआईएफएल फाइनेंस पर गोल्ड लोन बांटने पर भी रोक लगा दी गई.