Indian Railway: रेलवे ने इतिहास में पहली बार उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर करोड़ों यात्रियों के होश उड़े
नई दिल्ली :- भारत में हर दिन लाखों लोग रेल में यात्रा करते है. हर किसी क़ो ट्रेन का सफर किफायती और सुगम लगता है. Indian Railway की तरफ से एक नया फैसला लिया गया है जों आपको हैरान कर देगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला डिजिटल इंडिया (Digital India) की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए लिया गया है. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस को दिया जाएगा ठेका
आपको बता दें कि रेलवे ने अपनी बाकी Printing प्रेस को बंद करने का Decision लिया है. हो सकता है कि अब इनका ठेका प्राइवेट वेंडर्स को दिया जाएं. 2017 में तत्काली रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल के कार्यकाल के समय ऐसा निर्णय लिया गया जिसमें रेलवे की तरफ से चल रही प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने की बात आई. इन प्रिंटिंग प्रेस को बंद किये जाने पर Printing का पूरा ठेका प्राइवेट वेंडर्स के पास जाएगा. इसके बाद प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने के बारे में सोचा गया.
शेष बची हुई पांच प्रिंटिंग प्रेस भी होंगी बंद
उस समय बंद हुई प्रिंटिंग प्रेस के बाद कुछ Printing Press चल रही थी. अब इन्हें भी Close करने के बारे में विचार किया जा रहा है. खबरों की माने तो रेलवे Ministry कुल 14 प्रिंटिंग प्रेस में से 9 को बंद किया था बाकी 5 प्रिंटिंग प्रेस को रेलवे ने अपने Control में रखा था. अब रेलवे इन्हें भी बंद करेगा. पिछले दिनों रेलवे ने कहा था कि भायखला मुंबई, हावड़ा, शकूरबस्ती-दिल्ली, रोयापुरम चेन्नई और सिकंदराबाद में चल रही प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने का निर्णय किया गया है. इसके 4 जून 2019 के पत्र में प्रेस को बंद करने के बाबत कहा गया.
ट्रेनों के परिचालन पर फोकस करेगा रेलवे
इन खबरों के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आने वाले समय में रेलवे के टिकट किस प्रकार छपेंगे. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इसके लिए सरकार आने वाले समय में प्राइवेट प्रिंटर को Tender देने की तैयारी कर रही है. प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस क़ो ही टिकट छापने और अन्य सामग्री तैयार करने का ठेका दिया जाएगा. रेलवे अब केवल ट्रेनों के परिचालन पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी. रेलवे ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनमें सबसे ज्यादा Reserved टिकट ई-टिकटिंग के माध्यम से बुक किए जाते हैं. इसके अलावा 81 प्रतिशत टिकट्स ई-टिकटिंग के जरिये Digitally Book होते है.