HBSE News: हरियाणा बोर्ड का बड़ा फैसला, अब तीसरी और पांचवी कक्षा में भी होगी बोर्ड परीक्षा
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से एक बदलाव होने जा रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यह बड़ा फैसला किया है. शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि निजी स्कूलों की संख्या पर नकेल कसी जा सके. Board की तरफ से अभी परीक्षाओं का परिणाम आना भी बाकी है. हो सकता है कि दसवीं कक्षा का Result 14 या 15 मई को घोषित हो जाए.
तीसरी और पांचवी कक्षा में भी होगी बोर्ड परीक्षा
जिस नए बदलाव के बारे में हम बात कर रहे हैं उसके अनुसार अब तीसरी और पांचवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन परीक्षाओं का आयोजन करेगा. शिक्षा बोर्ड ने तीसरी व पांचवीं के साथ आठवीं की बोर्ड परीक्षा का मसौदा सरकार को भेजा है. HBSE फिर से पांचवीं कक्षा में बोर्ड लगाएगा. साथ ही तीसरी कक्षा भी बोर्ड की होगी. हालांकि ये बुनियादी परीक्षा होगी. इसमें परीक्षा बोर्ड की तरफ से संचालित होगी लेकिन बच्चों को दूसरे विद्यालय में नहीं जाना होगा.
गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों पर लगेगी लगाम
शिक्षा बोर्ड का दावा है कि नई शिक्षा नीति 2020 में तीसरी और पांचवीं के साथ आठवीं की परीक्षा उपयुक्त प्राधिकरण से कराने का प्रावधान है. तीसरी और पांचवीं की बोर्ड परीक्षाएं होने से गैर मान्यता प्राप्त Private स्कूलों पर रोक लगेगी. क्योंकि तीसरी और पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बोर्ड की संबद्धता अनिवार्यता होगी. शिक्षा बोर्ड तीसरी और पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग के MIS Portal से जानकारी इकट्ठा कर रहा है. हालांकि MIS पोर्टल पर हरियाणा बोर्ड के साथ CBSE से संबद्धता रखने वाले विद्यार्थियों का भी डाटा अपलोड है.
बोर्ड ने विद्यार्थियों को दिया विशेष अवसर
बोर्ड की तरफ से परीक्षार्थियों की अनुमानित संख्या का आकलन किया जा रहा है. इसके आधार पर Question Paper बनाने और परीक्षाएं कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. दसवीं और 12वीं की मार्च में हुई बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ पाने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा बोर्ड ने अप्रैल में Special मौका दिया था. इन विद्यार्थियों का परिणाम भी मार्च की वार्षिक परीक्षाओं वाले विद्यार्थियों के साथ ही जारी होगा.
HBSE नई शिक्षा नीति को तत्परता से लागू करने वाला पहला बोर्ड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के Chairman डॉ. वीपी यादव का कहना है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तत्परता से लागू करने के लिए पहल कर रहा है. हमने तीसरी और पांचवीं कक्षा के साथ आठवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सरकार के सामने प्रस्ताव प्रस्तुत किया है.