गन्ना किसानों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा, इतने रूपए बढ़ा गन्ने का एफआरपी
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारी मिलकर समय – समय पर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती रहती है. इसी कड़ी में सरकार ने गन्ना किसानों को एक तोहफा देने की बात कही है. मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार गन्ना खरीद की कीमत को बढ़ाने की घोषणा कर सकती है.
किसानों को सरकार का तोहफा
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में गन्ना खरीद की कीमत एफआरपी में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपए किया जाएगा
बढ़ा गन्ने का एफआरपी
सामान्य तौर पर सरकार जून तथा इसके बाद एफआरपी तय करती है, परंतु इस पर फैसला पहले ही किया जा सकता है.अतः 2024 – 25 के लिए यह दाम अभी तय कर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि पिछली साल इन फसलों के लिए एफआरपी 315 रुपए तय किया गया था जिसका रिकवरी 10.25 था. सीजन (Season) 2023 – 24 के लिए सरकार ने गन्ने के एफआरपी (FRP) को 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला लिया.
क्या होता है एफआरपी
एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य होता है जिस पर चीनी मील किसानों से गन्ना खरीदती है. प्रत्येक वर्ष कमीशन ऑफ़ एग्रीकल्चर कास्ट एंड प्राइसेस (Commission of Agricultural Costs and Prices)अपनी तरफ से एफआरपी के लिए सिफारिश करता है. सिफारिश पर विचार करने के बाद सरकार इसे लागू करती है. एफआरपी में बढ़ोतरी होने का सीधा लाभ किसानों को प्राप्त होता है. इससे किसानों को अपनी फसल के ज्यादा दाम मिलते हैं.