हरियाणा में बड़ी सौगात! ₹100 करोड़ से बनेगा मेगा फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम से मिलेगी आज़ादी
चंडीगढ़ :- हरियाणा में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक और बड़ी सौगात सामने आई है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर धारूहेड़ा के पास हीरो चौक और सालावास कट पर अब फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद न सिर्फ जाम की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि सड़क हादसों में भी भारी कमी आने की उम्मीद है।
100 करोड़ रुपये होंगे खर्च, ड्रेनेज सिस्टम भी शामिल 🚦
इस मेगाप्रोजेक्ट पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य में हाईवे पर बेहतर ड्रेनेज सिस्टम भी शामिल किया गया है, जिससे बरसात में जलभराव की समस्या न हो। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दो साल के लिए एक निर्माण कंपनी को इसका टेंडर भी दे दिया है।
2027 तक होगा प्रोजेक्ट पूरा 🏗️
एनएचएआई के अनुसार, यह फ्लाईओवर परियोजना वर्ष 2027 तक पूरी कर ली जाएगी। प्रोजेक्ट के तहत हीरो चौक और सालावास कट पर फ्लाईओवर तैयार होने के बाद ट्रैफिक सुगम होगा और वाहनों की टक्कर जैसी घटनाओं में भी भारी गिरावट आएगी।
फ्लाईओवर के साथ बैरिकेडिंग भी की गई 🚫
फिलहाल, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए कापड़ीवास के नजदीक हीरो चौक और सालावास कट पर बैरिकेड्स लगाकर कट्स को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
अधिकारी का बयान:
एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर प्रकाश तिवारी ने बताया, “दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक और सेफ्टी को देखते हुए हीरो चौक, सालावास कट, पंचगांव और राठीवास कट पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण जल्द शुरू होगा।”