नई दिल्ली :- देश में पिछले काफी से किसानों को गन्ने की फसलों का सही Rate नहीं मिल पा रहा था. जिससे किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. बढ़ती महंगाई के कारण गन्ने की फसल की पैदावार पर लागत बहुत अधिक आ रही थी, और फसलों से आमदनी बहुत कम हो रही थी, इसलिए सरकार ने बुधवार को 2023- 24 सत्र के लिए गन्ने के लाभकारी मूल्य (FRP) में बढ़ोतरी करने का फैसला है.
2023- 24 सत्र के लिए गन्ने के MSP में हुआ बदलाव
बुधवार को सरकार ने 2023- 24 सत्र के लिए गन्ने का उचित लाभकारी मूल्य 10 रूपये बढ़ा दिया है. जिससे किसानों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है. 10 रूपये लाभकारी मूल्य (FRP) बढ़ जाने के बाद गन्ने का कुल FRP 315 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है. FRP यह न्यूनतम मूल्य है जिस पर किसानो को गन्ना चीनी मिलों को देना होता है. गन्ना सत्र प्रत्येक वर्ष October महीने से शुरू होता है.
सरकार कर रही किसानों के हित में कार्य
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाने का निर्णय किया है. 2023- 24 सत्र के लिए गन्ने का FRP 315 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जोकि पिछले सत्र के दौरान 305 रूपये प्रति क्विंटल था. इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा देश में किसानों का हमेशा से ही ऊंचा स्थान रहा है. सरकार हमेशा से ही किसानों के हित में रही है.
एक बार फिर की जाएगी गन्ने के MSP में बढ़ोतरी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों और कृषि को प्राथमिकता देती रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2014-15 सत्र में गन्ने का न्यूनतम मूल्य 210 रूपये प्रति क्विंटल था, जोकि आज बढ़कर 315 रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वर्ष 2021 में गन्ने के MSP में 5 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी, पश्चात MSP बढ़कर 290 रूपये गया था. वर्ष 2022 में MSP में 15 रूपये की वृद्धि की गई थी, और अब सरकार वर्ष 2023 में एक बार फिर 10 रूपये की वृद्धि करने जा रही है.