Sonipat News: भोले के भक्तों के लिए हरियाणा रोडवेज का बड़ा तोहफा, हरिद्वार के लिए चलाई जाएगीं अतिरिक्त बसें
सोनीपत :- भोलेनाथ का प्रिय महीना यानी कि सावन मास शुरू होने जा रहा है. आगामी 4 जुलाई से सावन महीने के शुरुआत होने वाली है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ लाने और गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाएंगे. इसी को देखते हुए श्रद्धांलुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए Haryana Roadways की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है.
हरिद्वार जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी
आपको बता दें कि हरिद्वार जाने वाले भक्तों के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया गया है. इन बसों को संचालित करने के लिए आवश्यकतानुसार Permit लेने के लिए जल्द ही कार्यवाही शुरू होगी. इन बसों के चलने से एक तो हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को जाने में सुविधा होगी वहीं दूसरी तरफ रोडवेज के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. सावन के पवित्र महीने में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते है.
सावन महीने में चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें
Sonipat से भी काफ़ी लोग कांवड़ लाने व गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाते हैं. इसी कारण सोनीपत बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ भी सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है. भीड़ को Control करने और यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के लक्ष्य से रोडवेज Sawan माह में अतिरिक्त बस चलाने के बारे में सोच रहा है. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में हरिद्वार Route पर दो बसें चलती है, सावन माह में यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा.
बसों की कमी के कारण व्यवस्था बनाए रखना हो रहा था कठिन
पिछले दिनों सोनीपत बस अड्डा बसों की कमी झेल रहा था यहाँ पर महज 54 बसें ही रह गई थीं. जिससे व्यवस्था बनाए रखना काफी कठिन हो रहा था. मार्च-अप्रैल में 40 नई बसों के आने से बाद रोडवेज अधिकारियों ने राहत की सांस ली. उसके बाद से यहाँ Regular नई बसें आ रही हैं. कुछ दिन पहले भी Depot में दो नई बसें आई है. नई बसें पहुंचने के बाद बस डिपो में 122 बस हो चुकी है.
यात्रियों की सुविधा के लिए की जाएगी हर संभव कोशिश
सोनीपत रोडवेज डिपो के डीआई गजेंद्र सिंह ने बताया कि सावन महीने में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या में कई गुना वृद्धि होती है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बसें चलाने पर विचार चल रहा है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.