Haryana Scheme: हरियाणा में दिव्यांगजनों को बड़ी सौगात, अब UDID कार्ड से चुटकियों में मिलेगी नौकरी और पेंशन
चंडीगढ़ :- हरियाणा में दिव्यांगों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य सरकार की तरफ से दिव्यांग जनों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. दिव्यांग जनों के अधिकारों का हनन ना हो इसीलिए उन्हें सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनोखा विकलांगता पहचान पत्र (UDID) जारी किया गया है. दिव्यांग आयुक्त राजकुमार मक्कड़ की तरफ से यह सारी जानकारी साझा की गई है.
1 जुलाई से लागू किया गया पहचान पत्र
आपको बता दें कि यह पत्र 1 जुलाई 2023 से ही लागू हुआ है. अब यदि कोई भी Special Disable Person किसी सरकारी नौकरी या सरकारी योजना का लाभ लेता है तो उसे UDID दिखाना अनिवार्य होगा. इस कार्ड के जरिए अब उनके काम सरलता से भी संभव हो पाएंगे. राज्य में दिव्यांगजनों को लाभ देने के लिए सरकार की तरफ से और भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से दो यूनिवर्सिटीज जिनमें महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शामिल है उनमें Low Floor बसें संचालित की गई है.
एक Faculty से दूसरी फैकल्टी जाने में नहीं होती कोई परेशानी
इन बसों के माध्यम से सभी दिव्यांगजन आसानी से एक संकाय से दूसरे संकाय में जा सकते हैं. दिव्यांगजन आयुक्त ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजनों को नौकरी उपलब्ध हो इसके लिए 3 Corporate कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट भी किए गए हैं. दिव्यांगजन आयुक्त का कहना है कि सरकार पूरी प्रतिबद्धता तथा पारदर्शिता के साथ दिव्यांगजनो को लाभ पहुंचा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विजन में सबका साथ सबका विकास भाव के साथ काम किया जा रहा है.
गृह जिलों में ही दी जाएगी Posting
उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को तबादला नीति से बाहर निकालकर Home District में ही पोस्टिंग दी जाएगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि वह ज्यादा कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभा पाये. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में तीन लाख 39 हजार 190 दिव्यांग Record में है, जिनमें से 40 प्रतिशत दिव्यांग हैं. दो लाख दिव्यांगजन आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे है. शेष में से कुछ या तो नौकरी कर रहे हैं या फिर स्कूली बच्चे हैं, जिनकी संख्या 32,500 है. उन्होंने कहा कि Special School के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए राज्य में 279 विशेष शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का भी अंतिम चरण जारी है इसी के साथ 1280 और पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.