हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, 158 करोड़ की लागत से बदली जाएगी बिजली Wire
सिरसा :- आए दिन बिजली चोरी करने के मामले सामने आते रहते हैं. सरकार की तरफ से भी इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है, जिससे इन सभी कार्यों पर रोक लगाई जा सके. इसी के तहत सरकार की रूरल डोमेस्टिक सप्लाई के अंतर्गत जिले में करीब 158 करोड़ की लागत से बिजली चोरी रोकने, लाइन लॉस को कम करने, दुर्घटना में कमी लाने सहित कई प्रकार की बिजली व्यवस्थाओं में सुधारीकरण को लेकर तेजी से कार्य किए जाएंगे. इसके लिए जिले भर में काम शुरू करवाने के लिए बिजली निगम की तरफ से टेंडर भी अलॉट किए जाएंगे.
इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है सरकार
14 March को टेंडर अलॉट किया जाएगा. वही इसके लिए सर्वे भी करवाया जाएगा. इसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को आ रही समस्याओं में निगम की डिवीजन व सब डिविजन पर कमियों का पता लगाया जाएगा. इसके बाद विभाग की तरफ से जिले भर में बिजली की पुरानी व कंडम तारों को बदलने, ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि करने व ओवरलोड फीडर व ट्रांसफार्मर पर लोड को कम किए जाने के लिए भी कार्य किया जाएगा.
इसके लिए नई फीडर बनाए जाएंगे. अलग- अलग फीडर से लाइनों को जोड़ा जाएगा, जिससे बिजली भार कम हो सके. एलटी व एचडी केबल का जाल बिछाने सहित कई प्रकार के कार्य करवाए जाने है.