Haryana News

हरियाणा मे आम जनता के लिए आई बड़ी गुड न्यूज़, जल्द शुरू होगी हेली टैक्सी सेवा

चंडीगढ़ :- यह समाचार हरियाणा के नागरिकों के लिए बेहद खास है क्योंकि अब प्रदेश में हवाई टैक्सी (Heli Taxi) सेवा शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने हवाई यात्रा को आम जनता के लिए सुगम और सुविधाजनक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। अब लंबी दूरी तय करने में लगने वाले घंटों के सफर को मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। इस फैसले से खासकर उन लोगों को लाभ मिलेगा जो बार-बार गुरुग्राम चंडीगढ़ और हिसार जैसी जगहों की यात्रा करते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Helicopter

2 रुटों पर चल रहा है मंथन 

हरियाणा सरकार फिलहाल 2 रुटों पर यह सेवा शुरू करने के लिए मंथन कर रही है जिनमें गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ रूट शामिल है। इन रुटों पर सबसे पहले स्टडी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उड्डयन विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जल्द तैयार होगी हेलीकॉप्टर सेवा की स्टडी रिपोर्ट

बैठक के दौरान मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा से हलीकाप्टर सेवा शुरू करने के सबंध में प्रेजेंटेशन देखा। इस दौरान नागरिक उड्डयन विभाग के कंसल्टेंट ने गुरुग्राम से खाटूश्याम और गुरुग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर रूट के संबंध में जानकारी दी।मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की स्टडी रिपोर्ट तैयार करने को कहा। बैठक के दौरान कई अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई।

हिसार एयरपोर्ट को लेकर दिए निर्देश 

विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के संबंध में जो भी पेंडिंग अनुमति बाकी हैं उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए ताकि एयरपोर्ट का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हमें प्रदेश के लोगों को बेहतर उड्डयन सेवाएं देनी हैं। साथ ही उन्होंने पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम करने को कहा।

युवाओं को फ्लाइंग स्कूल में मिले बेहतर सुविधा

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को फ्लाइंग स्कूल में बेहतर सुविधा मिले और अच्छे ट्रेनर मिलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों को ट्रेनिंग में और अधिक सुविधाएं मिलें इसके लिए कार्य किया जाएगा। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों की समीक्षा के दौरान उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट लिए और शेष प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए तेज गति से काम करने को कहा।  मंत्री ने अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली और कहा कि प्रत्येक कार्य की फुलप्रूफ प्लानिंग करके कार्यों को आगे बढ़ाया जाए।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे