हरियाणा में मेट्रो विस्तार को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, इस मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की तैयारियां शुरू
चंडीगढ़ :- हरियाणा में मेट्रो विस्तार (Haryana Metro News) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने सई फ्लाईओवर के पास अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) को पत्र लिखकर जमीन खाली करवाने का आग्रह किया गया है.
अतिक्रमण हटवाने की कवायद शुरू
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बसई में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए फ्लाईओवर के पास से अतिक्रमण हटाना जरूरी है. GMRL के एक अधिकारी ने बताया कि यदि मेट्रो स्टेशन भवानी एन्क्लेव कॉलोनी की तरफ बनता है तो अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ा जा सकता है.
अधिकारियों को यह जानकारी नहीं दी गई है कि मेट्रो स्टेशन का निर्माण गांव बसई की तरफ होगा या भवानी एन्क्लेव कॉलोनी की ओर स्टेशन बनेगा. इस संबंध में GMRL ने HSVP के प्रशासक और संपदा अधिकारी को पत्र लिखकर बसई फ्लाईओवर के आसपास जमीन को जल्द- से- जल्द अतिक्रमण मुक्त करवाने का आग्रह किया है.
तीन मकान पैदा कर रहे अड़चन
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के निर्माण में सेक्टर- 4 और 9 के तीन मकान रूकावट खड़ी कर रहे हैं. इन मकान मालिकों से बातचीत कर इस अड़चन को दूर किया जाएगा. हालांकि, ये मकान मालिक सीएम नायब सैनी से मुलाकात कर मकान के बदले में जमीन देने का आग्रह कर चुके हैं.
27 जगहों पर बनेंगे स्टेशन
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना के तहत साढ़े 28 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 27 स्टेशन बनेंगे. इस प्रोजेक्ट पर कुल 5,442 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होने का अनुमान जताया गया है. GMRL ने मेट्रो स्टेशन और रूट के निर्माण को लेकर कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है. मेट्रो स्टेशन और रूट की जांच को लेकर कंसल्टेंट नियुक्त करने के तहत टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं.