2000 रुपये के नोटों को लेकर आई बड़ी खुशख़बरी, अब यहाँ चला सकेंगे नोट
नई दिल्ली :- जैसा कि आप जानते है सरकार की तरफ से Note बदले जा रहे है. यदि आपके पास अभी तक भी चलन से बाहर हो चुके 2000 रुपये के नोट बचे हुए हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से 2000 के नोट पर बड़ी Update सामने आई है. आरबीआई (RBI) की तरफ से कहा गया कि चलन से वापस हो चुके 2,000 रुपये के नोट को Post Office से भी बदला जा सकता है.
भरना होगा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
रिजर्व बैंक ने वेबसाइट पर FAQ (एफएक्यू) के एक ग्रुप में कहा कि लोग अपने बैंक अकाउंट में राशि प्राप्त करने के लिए किसी भी Post Office से उसके 19 रीजनल Office में से किसी को भी 2,000 रुपये के नोट भेज सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन एक एप्लीकेशन Form भरना होगा और नोटों को पोस्ट ऑफिस की किसी भी सुविधा से आरबीआई (RBI) के ऑफिस भेज देना होगा.
नोट बदलने के लिए अब भी लग रही है कतारे
यह फॉर्म RBI की वेबसाइट पर मौजूद है. असल में 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए आरबीआई (RBI) के रीजनल ऑफिस में अब भी लोगों की Line लग रही हैं. आरबीआई (RBI) के एफएक्यू के मुताबिक एक व्यक्ति डाकघर से मिलने वाली सुविधा के साथ रिजर्व बैंक के 19 ऑफिस में एक बार में 20,000 रुपये की Limit तक नोट Change कर सकता है. RBI ने पिछले साल मई में 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया था.
RBI ने मुहैया करवाए कई वैकल्पिक माध्यम
यह नोट November , 2016 में नोटबंदी के समय पहली बार जारी किया गया था. आरबीआई ने कहा था कि 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इनमें से ज्यादातर नोट अपनी अपेक्षित जीवन-अवधि पूरा कर चुके हैं और लोग भी लेनदेन में इनका ज्यादा Use नहीं कर रहे हैं. मई 2023 तक चलन में उपलब्ध 2,000 रुपये मूल्य के 97.38 प्रतिशत से ज्यादा नोट वापस लिए जा चुके हैं. हालांकि अब बैंक Branches में इस नोट को बदलने या जमा करने की Permission नहीं है लेकिन आरबीआई ने Optional माध्यम उपलब्ध करवाए है.