मोबाइल सिम कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, अब इस गलती पर सीधे लगेगा 50 लाख का जुर्माना
नई दिल्ली :- अपना सिम कार्ड भूलकर भी किसी और को नहीं सौंपे क्योंकि आप फंस भी सकते हैं. दूरसंचार विभाग यानी टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. आपको 3 साल की सजा और 50 लाख तक का जुर्माना हो सकता है. नए टेलीकॉम कानून (New Telecom Rules) के मुताबिक अगर इसके जरिए कोई फ्रॉड (SIM Fraud) या किसी और गलत काम को अंजाम दिया जाता है, तो इससे आपके जिम्मेदारी बनती है.

नियमों में साफ है कि नकली दस्तावेजों और दूसरे के नाम पर सिम लेना भी अपराध है. यहां आपको बताते चलें कि साइबर अपराधी IP अड्रेस छिपा कर अपराध कर रहें है. ऐप के जरिए नंबर बना कर कॉल नहीं करें. इतना ही नहीं, अपना नंबर छुपाना भी अपराध है. इसे गैर जमानती अपराध माना गया है. अगर कोई ऐसा करता है को आपको 3 साल की सजा और साथ ही 50 लाख रुपए का जुर्माना भी देना पड़ सकता है. क्या आपके सिम कार्ड (SIM Card) का इस्तेमाल कोई दूसरा कर रहा है ? अब आप सिम कार्ड का इस्तेमाल जरा संभल कर करें.