नई दिल्ली

PF के 7 करोड़ खाताधारकों के ल‍िए आई बड़ी खुशखबरी, अब म‍िलेगा फ‍िक्‍स ब्‍याज

नई दिल्ली :- अगर आप भी सैलरीड क्‍लास हैं तो यह खबर आपके काम की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने करोड़ों सदस्‍यों को तय ब्याज दर देने के लिए एक नया रिजर्व फंड बनाने का प्‍लान कर रहा है. इस कदम से पीएफ खाताधारकों को हर साल तय ब्याज मिल सकेगा और उन्‍हें बाजार के उतार-चढ़ाव से छुटकारा म‍िलेगा. इस फंड को तैयार करने के ल‍िए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ईपीएफओ के अधिकारी इंटर्नल रूप से स्‍टडी कर रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
pf balance check

एक तय ह‍िस्‍सा क‍िया जाता है बाजार में न‍िवेश

दरअसल, ईपीएफओ की तरफ से पीएफ फंड का एक तय हिस्सा बाजार में निवेश क‍िया जाता है. कई बार ईपीएफओ को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और अन्य इनवेस्‍टमेंट पर र‍िटर्न कम मिलता है. इसका खाम‍ियाजा ईपीएफओ मेंबर्स को भी उठाना पड़ता है. जब शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी जाती है तो इसका असर ईपीएफओ के निवेश पर मिलने वाली धनराशि पर भी पड़ता है. कम रिटर्न के कारण ईपीएफओ को पीएफ की ब्याज दर में भी कमी करनी पड़ती है. इस तरह की समस्या से बचने के लिए ईपीएफओ ऐसा रिजर्व फंड बनाने पर विचार कर रहा है, जो निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को स्थिर रखेगा. इससे पीएफ खाताधारकों को हर साल न‍िश्‍च‍ित ब्याज मिल सकेगा, चाहे बाजार की स्थिति कैसी भी हो.

कैसे काम करेगा यह फंड?

ह‍िन्‍दुस्‍तान वेबसाइट में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार ईपीएफओ इस योजना के तहत हर साल अर्जित ब्याज का कुछ हिस्सा अलग रखेगा और उसे रिजर्व फंड में जमा करेगा. जब कभी बाजार में गिरावट होगी और निवेश से कम रिटर्न मिलेगा, तब इसी फंड का उपयोग करके ब्याज दर को स्थिर रखा जाएगा. इससे ईपीएफओ के सात करोड़ से ज्‍यादा सदस्यों को फायदा मिलेगा.

कब होगा फैसला?

अभी योजना शुरुआती चरण में है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ईपीएफओ के अधिकारी इस पर अध्ययन कर रहे हैं. अगले चार से छह महीने में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. आपको बता दें 1952-53 में जब ईपीएफओ को शुरू क‍िया गया था, उस समय पीएफ पर महज 3% ब्याज मिलता था. 1989-90 तक यह बढ़कर 12% हो गया, जो साल 2000-01 तक बना रहा. इसके बाद समय-समय पर इसमें बदलाव हुए. फिलहाल 2023-24 में ईपीएफओ का ब्याज 8.25% है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button